scorecardresearch
 

Jugjugg Jeeyo से Manish Paul के एक्टिंग करियर को लगे पंख, थ्रिलर-ड्रामा शो में आएंगे नजर

मनीष पॉल कितने अच्छे होस्ट और एंकर हैं ये बात तो सभी जानते हैं. मनीष ने कॉमिक में भी अपना हाथ आजमाया हुआ है और सफलता भी हासिल हुई है. बस एक्टिंग के मामले में उनकी पहचान जरा देर से हुई है. जुग जुग जियो की लाइमलाइट को एंजॉय कर रहे एक्टर को थ्रिलर शो के लिए कास्ट किया गया है.

Advertisement
X
Maniesh Paul
Maniesh Paul
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनीष पॉल की किस्मत का चमका तारा
  • जुग-जुग जियो फिल्म से मिली फेम
  • थ्रिलर-ड्रामा शो में आएंगे नजर

मनीष पॉल आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. मनीष ने अपने आप को बेहद टैलेंटेड होस्ट के रूप में स्थापित किया है. फिलहाल तो एक्टर अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के लाइमलाइट को एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. मनीष पॉल इस फिल्म में कियारा के भाई के रोल में नजर आएंगे. जुग जुग जियो में वरुण धवन, नीतू कपूर, और अनिल कपूर भी कास्टेड हैं. 

Advertisement

मनीष करेंगे ड्रामा-थ्रिलर फिल्म

आपको बता दें कि मनीष पॉल की झोली में यह इकलौती फिल्म नहीं है. उन्हें रितम श्रीवास्तव के नए शो के लिए भी कास्ट किया गया है, जिन्होंने पहले रक्तांचल को होस्ट किया था. एक्टर के करीबी जानकारों के मुताबिक, ये शो एक बेहतरीन थ्रिलर साबित हो सकता है, जिसके पहले फेज की शूटिंग मनीष नैनीताल में करेंगे. मनीष पहले भी तीन फिल्में की थी, मिक्की वायरस, रनबांका और बॉलीवुड टीबीएल. लेकिन मनीष की जबरदस्त मेहनत के बावजूद उन्हें पहचान नहीं मिल पाई थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)
 

मनीष पॉल इस शो से सभी को चौंका सकते हैं. एक्टर को जो लोग कॉमिक टाइमिंग और बेस्ट होस्ट के तौर पर जानते हैं, उन्हें मनीष का नया रूप देखने को मिलेगा. मनीष कितने बेहतरीन और वर्सेटाइल एक्टर हैं, ये भी उन्हें देखने को मिलेगा. थ्रिलर-ड्रामा जोन का ये शो मनीष के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. 
 

Advertisement

मनीष लोगों के बीच अपनी हाजिरजवाबी और एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी के लिए खास फेमस भी हैं. हालांकि मनीष पहले भी लीड एक्टर के तौर पर अपना हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन बतौर कलाकार उन्हें खास पहचान हाथ नहीं लग पाई है. अब देखना होगा कि जुग जुग जियो की लाइमलाइट उन्हें कितनी सक्सेस दिला पाती है. 

 

Advertisement
Advertisement