क्या कोई अपनी मौत का झूठा ढोंग रच सकता है? ये बात सोचने में भी अटपटी लगती है, लेकिन ग्लैमर की दुनिया में अब अपनी ही मौत का नाटक करना आम बात होती जा रही है. बीते दिनों मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की अवेयरनेस की आड़ में अपनी ही मौत का झूठा ऐलान कर दिया. पूनम पांडे की इस हरकत से आम जनता से लेकर सितारे तक गुस्से में हैं. सभी उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
ये हसीना भी कर चुकी है मौत का झूठा नाटक
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी ही मौत का झूठा नाटक रचने वाली पूनम पांडे पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि उनसे पहले 90 के दशक की एक पॉपुलर बॉलीवुड हसीना भी अपनी मौत का झूठा ड्रामा करके लोगों को हौरान कर चुकी हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मनीषा कोइराला हैं.
जी हां, साल 1995 में अपनी फिल्म को हिट बनाने के लिए मनीषा कोइराला ने भी अपनी मौत की झूठी खबर फैलानी की तरकीब आजमाई थी. इस फिल्म का नाम क्रिमिनल था, जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को लेकर दर्शकों में बज क्रिएट करने के लिए महेश भट्ट ने मनीषा कोइराला की मौत की खबर उनके फोटो के साथ अखबार में छपवाई थी, क्योंकि वो क्रिमिनल फिल्म की लीड हीरोइन थीं.
मुश्किल में फंसी थी टीम!
लेकिन जब लोगों को पता चला कि मनीषा की मौत की खबर जूठी है, तो उस समय भी खूब बवाल मचा था. लोगों ने इस पब्लिसिटी स्टंट को घटिया बताया था. कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जाता है कि इस हरकत के बाद फिल्ममेकर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. हालांकि, हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं.
मौत का तमाशा बनाने पर ट्रोल हो रहीं पूनम
देखा जाए तो अब सालों बाद पूनम पांडे ने भी सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मौत जैसे सेंसिटिव टॉपिक का सहारा लिया. 1 फरवरी को पूनम पांडे की टीम ने एक पोस्ट शेयर करके ऐलान किया कि 32 साल की एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हो गई है. एक्ट्रेस की मौत की खबर ने लाखों दिलों को तोड़ दिया था. हर कोई सदमे में था.
लेकिन फिर कुछ ही घंटों बाद वीडियो शेयर करके एक्ट्रेस ने कहा कि वो जिंदा हैं. वो सिर्फ सर्वाइकल कैंसर को लेकर अवेयरनेस फैलाना चाहती थीं. मौत का तमाशा बनाने पर पूनम को अब तक लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है. उनके खिलाफ कई FIR भी दर्ज हो चुकी हैं.