scorecardresearch
 

Manisha Koirala ने माधुरी दीक्षित संग काम करने से किया इनकार, गंवाया बड़ा मौका, बोलीं- पछतावा होता है

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'दिल तो पागल' है' का ऑफर मनीषा कोइराला को दिया था. मनीषा को वो रोल ऑफर हुआ था, जिसे बाद में करिश्मा कपूर ने किया. इस बात का पछतावा मनीषा को आज भी है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला
माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला को हमेशा से भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक माना जाता रहा है. 'खामोशी', 'बॉम्बे', 'दिल से', 'मन', 'लज्जा' संग कई बढ़िय फिल्मों में मनीषा ने काम किया. अपने समय के लीडिंग फिल्ममेकर्स के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में उन्हें देखा गया. अब जल्द ही मनीषा, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं. अपने करियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने हमें बताया कि उन्हें किस बात का सबसे बड़ा पछतावा है. 

Advertisement

अपने करियर में इस बात का पछतावा

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'दिल तो पागल' है' का ऑफर मनीषा कोइराला को दिया था. मनीषा को वो रोल ऑफर हुआ था, जिसे बाद में करिश्मा कपूर ने किया. लेकिन ये वो एक्सपीरिएंस था जिसने मनीषा को अपनी चॉइस के बारे में आगे सोचने पर मजबूर कर दिया. इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में मनीषा कोइराला ने उस वक्त को याद किया और कहा, 'अपने करियर में मुझे जिस चीज का पछतावा है वो ये है कि मैंने यश चोपड़ा की फिल्म में काम नहीं किया. मेरा मुकाबला माधुरी जी के साथ था और मैं डर गई थी. मैंने उस प्रोजेक्ट को मना कर दिया था.'

मनीषा कोइराला ने आगे कहा, 'मेरे वक्त का हर एक्टर, जब यश जी जिंदा थे, उनके साथ काम करना चाहता था, क्योंकि वो महिलाओं को इतनी खूबसूरती से पोर्ट्रे करते थे. मैं यश जी के ऑफिस गई थी और उनसे कहा था, 'सर मेरा सपना है आपकी हीरोइन बनना, लेकिन सोलो. आप मुझे माधुरी जी के सामने खड़ा कर रहे हैं. लेकिन अपनी जजमेंट के बावजूद मैंने काफी कुछ खो दिया.' 

Advertisement

सालों बाद माधुरी संग की ये फिल्म

यश चोपड़ा की फिल्म को भले ही मनीषा कोइराला ने मना कर दिया था, लेकिन आगे जाकर उन्हें माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'लज्जा' में देखा गया. इस बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा, 'सालों बाद जब राजकुमार संतोषी जी ने मुझे लज्जा ऑफर की, तो मैंने उसे हां कह दिया, क्योंकि मैं पहले एक बार गलती कर चुकी थी. लज्जा की कहानी लाजवाब थी. वो महिलाओं और उनके इश्यू पर आधारित थी. और मैं उस विषय पर अपना दिल हार बैठी थी. मुझे लगता है कि जब आपके पास स्ट्रॉन्ग डायरेक्टर हो, और आप अपने आप में आत्मविश्वास रखते हो, तो सिक्योरिटी का एहसास हो ही जाता है. साथ ही मैंने पहले ही एक बड़े प्रोजेक्ट को छोड़ने की गलती कर दी थी, वो प्रोजेक्ट मेरे करियर का लैंडमार्क साबित हो सकता था. मैंने सोचा था कि मैं अपनी इनसिक्योरिटी के कारण वो गलती दोहराना नहीं चाहती. तो मैं खुश हूं कि मैंने वो फिल्म की. मुझे लज्जा पर गर्व है.'  

माधुरी के बारे में बोलीं मनीषा 

मनीषा कोइराला ने माधुरी दीक्षित की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'माधुरी जी बहुत अच्छी इंसान और एक्ट्रेस हैं. मुझे इनसिक्योर होने की कोई जरूरत नहीं थी. मुझे लगता है कि जब आपके सामने एक स्ट्रॉन्ग एक्टर होता है तो आप भी बेहतर परफॉर्म करते हो. वो आपको बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वो उम्र और एक्सपीरिएंस से आता है. मुझे माधुरी जी के साथ काम करने में मजा आया था. मुझे रेखा जी के साथ काम करना भी बहुत अच्छा लगा था.'

Advertisement

'हीरामंडी' की बात करें तो इस सीरीज से मनीषा कोइराला अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. इसमें मनीषा के साथ अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, शेखर सुमन संग अन्य स्टार्स नजर आने वाले हैं. एक्टर फरदीन खान भी 'हीरामंडी' के साथ 14 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ये शो 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement