फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए पहचानी जाने वालीं मनीषा कोइराला असल जिंदगी में वॉरियर भी कहीं जाती हैं. दरअसल मनीषा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़कर मौत की मुंह से वापस लौटी हैं.
नैशनल कैंसर अवेयरनेस डे के मौके पर मनीषा ने अपने इलाज के वक्त की कुछ भयावह तस्वीरें शेयर करते हुए कहा है कि वे चाहती हैं कि लोगों के बीच इसे लेकर अवेरयनेस बढ़े साथ ही उन पेशेंट के जज्बे को सलाम किया है, जो इस वक्त कैंसर की गिरफ्त में हैं.
कटरीना कैफ को छूने पड़े अक्षय कुमार के पैर, जानें एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया
कैंसर पेशेंट के नाम मनीषा की ये पोस्ट
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर मनीषा लिखती हैं, इस नैशनल कैंसर अवेयरनेस डे के मौके पर मैं उन लोगों के लिए प्यार और कामयाबी की दुआ करती हूं, जो कैंसर के मुश्किल ट्रीटमेंट से गुजर रहे है. मुझे पता है कि जर्नी थोड़ी मुश्किल है, लेकिन आप इससे भी ज्यादा टफ हैं. मेरे लिए उन लोगों को सम्मान, जो कैंसर की गिरफ्त में हैं और इससे निकल चुके लोगों संग सेलिब्रेट कर रहे हैं.
मनीषा आगे लिखती हैं, हमें लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर अवेयरनेस फैलाने की जरूरत है. उम्मीदों से भरी कहानियां उनसे बताने की जरूरत है. पूरे विश्व में मानवता बरकरार रहे. मैं सभी के लिए अच्छी हेल्थ और खुशियों की दुआ करती हूं.
तारक मेहता... को मिल गए नए 'नट्टू काका'? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
अमेरिका में चला था मनीषा का इलाज
इन तस्वीरों में मनीषा अस्पताल में रेस्ट करतीं नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने परिवार संग पोज दिया है. मनीषा 2012 में ovarian cancer से जीत हासिल की है. अपने ट्रीटमेंट के लिए वे अमेरिका 6 महीनें तक रहीं.
इस बीमारी के बाद बदल गई हैं मनीषा
अपनी कैंसर बीमारी पर बात करते हुए मनीषा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, डायगॉनिसस और ट्रीटमेंट ने उन्हें बतौर इंसान काफी बदला है. मनीषा ने कहा, जब मैं इससे जीतकर आई, तो मैंने यही सोचा है कि मैं अपने हर एक पल को स्पेशल बनाऊंगी. मुझे छोटी-छोटी चीजों में खुशियां नजर आने लगीं, जैसा कि जमीन पर चलना, हवाओं का मेरे चेहरे पर आना, आसमानों और बादलों को यूं तकते रहना, मैं छोटी चीजों पर ध्यान देने लगी हूं क्योंकि पता नहीं आगे चलकर आप ये सब देखने को जिंदा रहो या न रहो.