संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार का ट्रेलर आज रिलीज हुआ. रिलीज के साथ ही ट्रेलर ने सिने लवर्स के होश उड़ा दिए. वहीं इसकी स्टार कास्ट इमोशनल होती नजर आई. ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर फरदीन खान और मनीषा कोईराला ने अपनी-अपनी फीलिंग्स बयां की. एक्टर्स ने बताया कि कैसे ये पल उनके लिए भावुक कर देने वाला है. वो इस लंबे समय से इस पल के इंतजार में थे.
मनीषा ने किया 28 साल इंतजार
मनीषा कोइराला ने हीरामंडी में मल्लिका जान का किरदार निभाया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि वो संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए कितनी बेताब रहीं. उन्होंने इस पल का 28 साल से इंतजार किया है, जो कि अब खत्म हुआ है. मनीषा ने भंसाली के साथ साल 1996 में फिल्म खामोशी में काम किया था. हीरामंडी में संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने पर मनीषा ने अपने दिल की बात कही.
मनीषा ने कहा- मैंने संजय के कॉल का 28 साल तक इंतजार किया है और मेरे लिए ये बेहद खुशी की बात है. ऐसे जीनियस के साथ काम करना सम्मान की बात है. बहुत सारी मेहनत, प्यार और मोहब्बत से हमने इसे (हीरामंडी) बनाया है. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को ये पसंद आए. हमने ऐसा पहली बार देखा है.
भावुक हुए फरदीन खान
फरदीन खान 14 साल बाद इंडस्ट्री में हीरामंडी से कमबैक कर रहे हैं. एक्टर इस दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल तौर पर कई उतार-चढ़ाव के गुजरे हैं. अपने कमबैक को लेकर वो काफी इमोशनल नजर आए. फरदीन ने सीरीज में वाली मोहम्मद का किरदार निभाया है.
एक्टर ने कहा- ये मेरे लिए बहुत लंबा गैप रहा है, लगभग 14 साल हो गए हैं. मैं इस शानदार स्टार कास्ट और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म और निश्चित रूप से खुद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के अवसर के लिए बेहद शुक्रगुजार हूं. मेरे लिए, ये कुछ ऐसा है जो मैंने कभी नहीं किया. मुझे लगा कि जिस उम्र में मैं हूं, उस उम्र में स्क्रीन पर वापस आने के लिए ये मेरे लिए बिल्कुल सही कैरेक्टर था.
फरदीन ने आगे कहा कि संजयजी के किरदार बहुत मुश्किल और लंबे चौड़े गंभीरता से भरे होते हैं. इन्हें समझना आसान नहीं होता है. उनके साथ काम करना किसी चैलेंज से कम नहीं है. लेकिन आप बाद में ये सब एक साथ देखते हैं, तो सब समझ में आता है. इसी के साथ फरदीन बोले- मैं अब भावुक हो रहा हूं.
फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार का प्रीमियर 1 मई को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा. इस सीरीज में फरदीन खान, मनीषा कोइराला के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शरमीन, संजीदा शेख, अध्ययन सुमन भी हैं.