scorecardresearch
 

Manoj Bajpayee Birthday: क्यों टूटी थी मनोज बाजपेयी की पहली शादी? पत्नी संग फिल्मी है लव स्टोरी

लगभग 8 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मनोज बाजपेयी और शबाना रजा उर्फ नेहा ने 2006 में शादी कर ली थी. लेकिन जो बात कम ही लोग जानते हैं वो ये कि यह मनोज की दूसरी शादी थी. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत में पहली शादी की थी.

Advertisement
X
पत्नी शबाना रजा उर्फ नेहा के साथ मनोज बाजपेयी
पत्नी शबाना रजा उर्फ नेहा के साथ मनोज बाजपेयी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सालों से साथ हैं मनोज-शबाना
  • 2006 में हुई कपल की शादी
  • शबाना से पहले भी हुई थी मनोज की शादी

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के सबसे बढ़िया कलाकारों में से एक हैं. उनके काम का जितना बोलबाला बॉलीवुड में है, उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में उतनी ही कम जानकारी लोगों को है. मनोज अपने निजी जीवन के बारे में बात करना कम ही पसंद करते हैं. ऐसे में कम ही लोग उनकी वाइफ और लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

कैसे हुई थी शबाना से मनोज की मुलाकात?

जब पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं पता, तो फिर आपको यह भी नहीं पता होगा कि मनोज बाजपेयी एक नहीं बल्कि दो बार शादी कर चुके हैं. मनोज ने एक्ट्रेस शबाना रजा उर्फ नेहा से साल 2006 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म करीब की रिलीज के बाद हुई थी. 1998 में मनोज की फिल्म सत्या रिलीज हुई थी, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई तो वहीं शबाना ने फिल्म करीब से अपना डेब्यू किया था. 

कहा जाता है कि फिल्म सत्या के प्रीमियर पर मनोज बाजपेयी और शबाना रजा की पहली मुलाकात हुई थी. जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. हिंदुस्तान टाइम्स संग अपने एक इंटरव्यू में शबाना ने कहा था, 'मनोज और मैं 10 साल से एक दूसरे को जानते हैं. मैं उनसे करीब की रिलीज के ठीक बाद मिली थी. और तब से हम साथ हैं. हम अपनी तरह के अलग इंसान हैं और फिर भी एक अच्छे कपल हैं.'

Advertisement

Raveena Tandon का बड़ा खुलासा, 'करियर की शुरुआत में स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां'

शबाना से पहले भी मनोज की हुई थी शादी

लगभग 8 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 2006 में शादी कर ली थी. लेकिन जो बात कम ही लोग जानते है वो ये है कि यह मनोज की दूसरी शादी थी. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत में पहली शादी की थी. हालांकि अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखने वाले मनोज ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की. कहा जाता है कि यह अरेंज मैरिज थी, जो उनके परिवार ने करवाई थी. इसके बाद मनोज बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई चले गए. दूरी और आर्थिक दिक्कतों के चलते यह शादी ज्यादा समय नहीं चल पाई थी और टूट गई थी.

वैसे शबाना और मनोज बाजपेयी अपनी शादी में खुश हैं. शबाना कई बार अपने रिश्ते पर बात कर चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मनोज और मैं एक दूसरे को समझते हैं. हम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को नहीं मिलाते. हमारा रिश्ता काफी हेल्दी है.' एक और इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मनोज और मैं बाहर जाकर लोगों से मिलने को खुशी महसूस करने का जरिया नहीं समझते. हम लंबी शामों को चाय पीकर घर में शांति से समय बिताना पसंद करते हैं. हमें घर में साथ रहने से ज्यादा खुशी किसी और चीज से नहीं मिलती है.'

Advertisement

Janhvi Kapoor ने करवाया रॉयल फोटोशूट, फैन ने तारीफ में लिख डाली शायरी, Photos

मनोज और शबाना की एक बेटी भी है, जिसका नाम एवा नायला है. कपल अपनी बच्ची से बेहद प्यार करता है. मनोज कई बार बेटी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं. उन्होंने बहुत बार इंटरव्यू में बेटी के बारे में बात भी की है. मनोज का कहना है कि उनकी बेटी ने उन्हें धैर्य सिखाया है. पहले वह जल्दी गुस्सा हो जाया करते थे. लेकिन बेटी के आने के बाद से बदल गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement