कोरोना काल में सभी का जीवन तितर-बितर हो गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस ने दस्तक दी और सरकार को बढ़ते केसेज रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा. ऐसे में सभी को फिर से कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. फिर लोगों का रोजगार छूट गया. प्रवासी एक बार फिर से अपने-अपने घरों की तरफ भागे. शहर की सड़कें सूनी पड़ गईं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी लगभग बंद पड़ गई. ना तो कोई फिल्म रिलीज हो रही है ना तो कोई शूटिंग हो रही है. ऐसे में स्टार्स अपने-अपने घरों में कैद हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी इस दौरान कहां हैं और क्या कर रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है.
मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत नजारों की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. दूर तलक फैले पहाड़ और खूबसूरत वादियां नजर आ रही हैं. मगर एक्टर ने इसमें सस्पेंस बना कर रखा और ये नहीं बताया कि वे कहां पर हैं. उन्होंने कैप्शन में बस इतना ही लिखा कि- 'हर जगह से दूर और हर शख्स से दूर.' मनोज बाजपेयी आज एक सक्सेसफुल एक्टर हैं मगर वे लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर भी बेहद कम ही नजर आते हैं. कुछ समय पहले ही मनोज बाजपेयी ने कोरोना वायरस को मात दी थी और वे इस वायरस की चपेट से बाहर आ गए थे.
सलमान खान की 'राधे' ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.2 मिलियन व्यूज के साथ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!
द फैमिली मैन के दूसरे पार्ट में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इससे पहले साइलेंस कैन यू हीयर इट में एसीपी अविनाश के रोल में नजर आए थे. फिल्म में उनके अलावा प्राची देसाई, अर्जुन माथुर, शिरिश शर्मा, बरखा सिंह, साहिल वैद अमित थक्कर और गरिमा यागनिक नजर आई थीं. फिलहाल वे इन दिनों अपनी पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे पार्ट को लेकर सुर्खियों में हैं.
इस बीमारी से लड़ रहीं कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, बताया कैसे चल रहा इलाज
मिला नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि मनोज बाजपेयी को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए उनका तीसरा नेशनल अवॉर्ड भी मिल गया. फिल्म भोंसले के लिए मनोज को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे कुरुप और डाइल 100 में नजर आएंगे.