बॉलीवुड के दो दिग्गज और मंझे हुए कलाकार जब एक साथ दिख जाएं तो क्या कहना. वो लम्हा उनके लिए ही नहीं बल्कि फैंस के लिए भी खास होता है. ऐसा ही कुछ मनोज बाजपेयी के साथ देखने को मिला. मनोज ने हाल ही में अपने दो दोस्तों और को-एक्टर्स के साथ डिनर का लुत्फ उठाया जिसकी यादें शायद वे ताउम्र ना भूल पाएं. ये दो दोस्त और कोई नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी और विनीत कुमार थे.
दरअसल, पंकज त्रिपाठी के घर डिनर का आयोजन किया गया जिसमें मनोज और विनीत को आमंत्रित किया गया था. मनोज ने पंकज और विनीत के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा 'मेरे सीनियर और मेरे दोस्त विनीत कुमार और हमारे प्यारे पंकज त्रिपाठी के साथ एक शाम, उनके (पंकज के) घर में मछली-भात के लिए. पंकज और मृदुला (पंकज की पत्नी) कमाल के होस्ट हैं. फिर जल्दी मिलना होगा मीट भात के लिए.'
विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड संग की सीक्रेट सगाई! नेहा धूपिया ने दी बधाई
An evening with my old time senior &friend @VineetK00989283 and our dear @TripathiiPankaj at the latter’s (Pankaj’s) place for fish & rice !! What great hosts Pankaj and Mridula are !! फिर जल्दी मिलना होगा मीट भात के लिए !! 🤗🤗❤️❤️ pic.twitter.com/Nfm0qXIgSR
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 4, 2021
मनोज बाजपेयी के फैन हैं पंकज
पंकज त्रिपाठी ने भी मनोज और विनीत के साथ अपने इस खास पल पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया 'आज मन भावन हुआ है, जेठ में सावन हुआ है. हमारे मनोभाव थे आप दोनों अंग्रेजों को घर पर देख कर. अब अगिला तारीख के प्रतीक्षा में बानी भैया'. मालूम हो पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी के बहुत बड़े फैन रहे हैं. 2019 में द कपिल शर्मा शो के दौरान मनोज के बारे में बात करते हुए पंकज इमोशनल भी हो गए थे.
आज मन भावन हुआ है, जेठ में सावन हुआ है । (हमारे मनोभाव थे आप दोनो अग्रजों को घर पर देख कर। ) @BajpayeeManoj 🙏🏾 अब अगिला तारीख़ के प्रतीक्षा में बानी भैया। https://t.co/MKcBjoqb8P pic.twitter.com/Dc7PF86e07
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) September 4, 2021
क्या कंगना की धाकड़ में ऐसा होगा अर्जुन रामपाल का लुक! दिखा स्टाइलिश अंदाज
जब भोजपुरी में मनोज-पंकज की बातों ने लोगों का दिल जीता
जून में जब मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 रिलीज हुई थी, उस वक्त भी दोनों एक्टर्स के बीच क्षेत्रीय भाषा में मजेदार कन्वर्सेशन देखने को मिली थी. पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट किया था- 'वाह बधाई और शुभकामनाएं भैया, पूरी टीम को, जय हो.' इसपर मनोज ने भोजपुरी में जवाब दिया-'धन्यवाद त्रिपाठी जी, समय मिलते ही सपरिवार देख डालिए, नीक लागी त फोन करिहा आ ना लागी तो मछरि खिया दिहा.' यानी अगर आपको वेब सीरीज अच्छी लगे तो फोन कीजिएगा और ना लगे तो मछली खिला दीजिएगा.