एक्टर मनोज बाजपेयी ने कमाल राशिद खान (KRK) के खिलाफ मानहानि का केस किया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक यह शिकायत मनोज ने केआरके द्वारा किए गए अपमानजनक ट्वीट के कारण इंदौर कोर्ट में दायर किया है. मनोज बाजपेयी के वकील परेश एस जोशी ने बताया कि एक्टर अपना बयान देने खुद ही कोर्ट में पेश हुए थे.
वकील ने बताया कि एक्टर ने केआरके के खिलाफ आईपीसी धारा 500 (मानहानि की सजा के लिए) के तहत प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की है. मनोज ने कोर्ट में केआरके के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करने का भी अनुरोध किया है.
केआरके ने ट्वीट में लिखा ये
जिस ट्वीट के कारण मनोज बाजपेयी ने इतना बड़ा कदम उठाया उसमें केआरके ने एक्टर को चरसी, गंजेड़ी कहा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मैं लुक्खा या फालतू नहीं हूं, इसलिए मैं वेब सीरीज नहीं देखता. बेहतर होगा आप सुनील पाल से पूछें. पर आप एक चरसी, गंजेड़ी मनोज को क्यों देखते हैं. आप सिलेक्टिव नहीं हो सकते. अगर आपको बॉलीवुड में चरसी, गंजेड़ी नहीं पसंद तब आपको सभी से नफरत करनी चाहिए.'
I am not a Lukkha and Faaltu in life, So I don’t watch web series. Better you ask Sunil Pal. But why do you like to watch a Charsi, Ganjedi Manoj? You can’t be selective. If you hate Charsi Ganjedi in Bollywood, So you should hate everyone. https://t.co/MBQTyevI0L
— KRK (@kamaalrkhan) July 26, 2021
केआरके ने यह ट्वीट एक शख्स द्वारा मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन के बारे में पूछने पर दिया था. शख्स ने पूछा था 'फैमिली मैन सीरीज में सिर्फ एक ही एडल्ट सीन है. और आप इसे सॉफ्ट पोर्न कह रहे हैं. और आप खुद को क्रिटिक कहते हैं, जोक'.
यूजर्स के निशाने पर राम गोपाल वर्मा का डांस वीडियो, डायरेक्टर बोले 'बाइडेन की कसम ये मैं नहीं हूं'
सलमान ने भी केआरके पर किया है मानहानि केस
मालूम हो केआरके पहले से ही मानहानि के एक अन्य कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं. सलमान खान ने उनपर मानहानि का केस किया हुआ है. केआरके ने सलमान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू किया था लेकिन उन्होंने सलमान पर पर्सनल अटैक भी किया था. इस कारण सलमान ने केआरके के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.