बॉलीवुड के सॉलिड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी को ने जब 'द फैमिली मैन' जब वेब सीरीज में डेब्यू किया तो जनता एक बार फिर से उनके काम की फैन हो गई. दूसरे सीजन में भी मनोज ने अपने काम से ऑडियंस को भरपूर थ्रिल दिया और फिलहाल 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. लेकिन अगर आप मनोज बाजपेयी को फिर से वेब सीरीज में देखने का इंतजार कर रहे हैं तो अब ये मौका नेटफ्लिक्स देने वाला है.
नेटफ्लिक्स का ग्लोबल फैन इवेंट 'टुडुम' आज हुआ है और इस इवेंट में इंडियन ओरिजिनल्स के मजेदार टीजर शेयर किए गए हैं. इसी इवेंट में मनोज बाजपेयी की नई वेब सीरीज 'सूप' का टीजर भी नेटफ्लिक्स ने शेयर किया. 'सूप' में मनोज के साथ माहौल को और भी जोरदार बनाने के लिए कोंकणा सेन शर्मा भी मौजूद हैं.
दमदार एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं कोंकणा और मनोज की केमिस्ट्री 'सूप' के टीजर की एक बड़ी खासियत है. टीजर देखकर ये अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है कि दोनों के किरदार किस तरह के हैं. लेकिन दोनों मिलकर कुछ बड़ा कांड सा प्लान करते नजर आ रहे हैं और उनके इस प्लान में काफी कुछ उलझा हुआ भी लगता है.
टीजर में क्या है खास
'सूप' का टीजर इसलिए भी बहुत दमदार है क्योंकि इसे देखकर कहानी का जरा सा भी आईडिया लगा पाना बहुत मुश्किल है. मगर फिर भी ये टीजर आपको लपेटे रखता है और आप एक बार नहीं, कई बार इस टीजर को देख जाएंगे. टीजर देखने के बाद भी आपकी बेचैनी नहीं रुकने वाली और आपको लगेगा कि इस सीरीज के बारे में आपको और जानना है. नहीं यकीन आता, तो देखिए 'सूप' का टीजर:
'सूप' की कहानी
अब आपकी जिज्ञासा का थोड़ा सा समाधान भी किए देते हैं. टीजर के साथ दी गई ऑफिशियल जानकारी बताती है कि कोंकणा के किरदार का नाम स्वाती शेट्टी है और उसमें टैलेंट के नाम पर कुछ भी नहीं है. लेकिन वो अपना रेस्टोरेंट भी खोलना चाहती है. तो इसके लिए वो एक मास्टरप्लान बनाती है और अपने पति प्रभाकर को, अपन लवर उमेश से बदल देती है. लेकिन जब एक लोकल इंस्पेक्टर और कुछ कच्चे विलेन इस प्लान के बीच घुस आते हैं, तो वो बन जाता है जो 'सूप' का हिंदी अर्थ होता है, यानी- झोल!
इस 'सूप' के डायरेक्टर अभिषेक चौबे हैं जिन्होंने 'इश्किया' 'उड़ता पंजाब' और 'सोनचिड़िया' जैसी जानदार फिल्में बनाई हैं. यानी वेब सीरीज के कंटेंट पर पूरा भरोसा किया जा सकता है. मनोज और कोंकणा के साथ शो में नासिर और सयाजी शिंदे जैसे सॉलिड एक्टर्स भी हैं. यानी इस 'सूप' को टेस्टी बनाने वाला मसाला तो भरपूर मौजूद है, लेकिन इसका स्वाद कितना मजेदार होगा ये तभी पता चलेगा जब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.