scorecardresearch
 

मां की सीख कभी नहीं भूले मनोज बाजपेयी, बताया कैसे पिता के गुजर जाने पर सबको संभाला

मनोज बाजपेयी अपनी मां से बेशुमार प्यार करते थे. वे अपनी मां के लाडले होने के साथ उनके दिल के भी काफी करीब थे. कई मौकों पर मनोज बाजपेयी अपनी मां के बारे में बात करते हुए भी नजर आए हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी मां ने उनके पिता का अंतिम सांस तक ख्याल रखा था. वो हमेशा दूसरों का सोचती थीं.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी और उनकी मां
मनोज बाजपेयी और उनकी मां

नम आंखों...और भारी दिल के साथ एक्टर मनोज बाजपेयी मुश्किल वक्त का सामना कर रहे हैं. मनोज की मां गीता देवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनका आज सुबह 8.30 बजे दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया है. मां के निधन से मनोज बाजपेयी का दिल टूट गया है. वे सदमे में हैं. 

Advertisement

मां को बेशुमार प्यार करते थे मनोज

हर बच्चे की तरह मनोज बाजपेयी अपनी मां से बेशुमार प्यार करते थे. वे अपनी मां के लाडले होने के साथ उनके दिल के भी काफी करीब थे. कई मौकों पर मनोज बाजपेयी अपनी मां के बारे में बात करते हुए भी नजर आए हैं. एक इंटरव्यू में अपनी मां के बारे में मनोज बाजपेयी ने कहा था- मां के बारे में जितनी तारीफ करें वो कम है. मां आपको 9 महीनों तक कोख में रखती है. जब तक आप बड़े नहीं हो जाते तब तक आपका ख्याल रखती है. माएं बहुत सेल्फलेस होती हैं. 

मनोज ने कहा था- मैं अपनी मां की बात करूं तो उनके 6 बच्चे थे. उन्होंने मेरे पिता का उनकी अंतिम सांस और अंतिम दिन तक ख्याल रखा, उनके साथ रहीं. पिता के निधन के अगले दिन से ही वो ऐसे हो गई थीं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. वो कई लोगों का ख्याल रख रही थीं. जो लोग भी पिता के निधन पर अपनी संवेदनाएं देने आ रहे थे, वो उन सभी को पूरी अटेंशन दे रही थीं.

Advertisement

मां को भगवान समान मानते थे मनोज

मनोज बाजपेयी ये भी कहा- ज्यादातर बच्चे अपनी मां को फॉर ग्रांटेड लेते हैं, लेकिन जब बच्चे 35 की उम्र को पार करते हैं तब उन्हें एहसास होता है कि उनकी जिंदगी में उनकी मां का कितना बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन रहा है. ये कहा जाता है कि मां भगवान की तरह होती है. अगर आप भगवान को देखना चाहते हैं तो एक नजर अपनी मां को देख लीजिए. 

वहीं, एक शो में मनोज बाजपेयी ने अपनी मां की दी हुई सीख बताई थी. उन्होंने कहा था कि उनकी मां कहती हैं- मनोज जिसे सफलता नहीं मिलती उसे कभी बेवकूफ नहीं समझना. 

80 की उम्र में दुनिया से रुख्सत हुईं मनोज की मां

80 साल की उम्र में मनोज बाजपेयी की मां भले ही इस दुनिया से हमेशा के लिए रुख्सत हो गई हैं, लेकिन वो उनके दिल और यादों में हमेशा जिंदा रहेंगी. मनोज बाजपेयी के माता-पिता उनकी ताकत थे. एक्टर अपने पेरेंट्स के काफी करीब थे. पिता के बाद अब मां के यूं चले जाने से मनोज बेहद दुखी हैं. हम तो यही कहेंगे कि ईश्वर उन्हें इस मुश्किल समय में हिम्मत और हौंसला दे. 

 

Advertisement
Advertisement