scorecardresearch
 

सत्यजीत 'Ray' की कहानियों में मनोज बाजपेयी संग नजर आएंगे ये एक्टर्स, 25 जून को प्रीमियर

इस प्रोजेक्ट में चार कहान‍ियों को प्रस्तुत किया जाएगा, जो कि महान फिल्म निर्देशक, स्क्रीप्ट राइटर, फिल्म निर्माता, लेखक, लिरिस‍िस्ट सत्यजीत रे की हैं. 'चार कहान‍ियां, तीन बेमिसाल डायरेक्टर्स, चार टॉप एक्टर्स. सभी सत्यजीत रे से प्रेर‍ित.'

Advertisement
X
केके मेनन-मनोज बाजपेयी-अली फजल
केके मेनन-मनोज बाजपेयी-अली फजल

मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली सीजन 2 को लेकर अभी एक्साइटमेंट थमी नहीं थी कि एक्टर के एक और प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया गया है. इस बार मनोज समेत कई दिग्गज कलाकारों की टोली एक नए प्रोजेक्ट 'रे' (Ray) लेकर आ रहे हैं. नेटफ्ल‍िक्स ने प्रोजेक्ट की रिलीज डेट का ऐलान कर इससे जुड़े कलाकारों के नाम साझा किए हैं. 

Advertisement

जैसा कि हम टीजर में देख सकते हैं, इस प्रोजेक्ट में चार कहान‍ियों को प्रस्तुत किया जाएगा, जो कि महान फिल्म निर्देशक, स्क्रीप्ट राइटर, फिल्म निर्माता, लेखक, लिरिस‍िस्ट सत्यजीत रे की हैं. नेटफ्ल‍िक्स ने रे का टीजर जारी कर लिखा- 'दिग्गज अभ‍िनेता, बेहतरीन डायरेक्टर्स और यूनीक कहान‍ियां एक लीजेंड राइटर की! BRB, प्रीमियर 25 जून'. 

ये है चारों कहान‍ियों के टाइटल 

वहीं मनोज बाजपेयी ने भी रे का टीजर शेयर कर प्रोजेक्ट के बारे में बताया है. वे लिखते हैं- 'चार कहान‍ियां, तीन बेमिसाल डायरेक्टर्स, चार टॉप एक्टर्स. सभी सत्यजीत रे से प्रेर‍ित.' रे की चार कहान‍ियों के नाम हैं- फॉरगेट मी नॉट (अली फजल, श्वेता बसु प्रसाद), बहरुपिया (केके मेनन), हंगामा है क्यों बरपा (मनोज बाजपेयी-गजराज राव) और स्पॉटलाइट.  

सुशांत की आने वाली है डेथ एनिवर्सरी, एक्टर को याद कर राहुल वैद्य बोले- भाई, अमर रहो

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

रे में नजर आएंगे ये स्टार्स 

बता दें नेटफ्ल‍िक्स ने टीजर के साथ ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक्टर्स के नाम को भी साझा किया है. जो कि कुछ इस तरह है- मनोज बाजपेयी, केके मेनन, अली फजल, हर्षवर्धन कपूर, श्वेता बसु प्रसाद, राध‍िका मदान, आनंद‍िता बोस, रघुवीर यादव, मनोज पाहवा, गजराज राव, सान्याल रॉय, दिव्येंदु, बिदिता, खरज मुखर्जी, श्रुति मेनन, नीरज पी पुरोह‍ित, आकांक्षा रंजन कपूर, लवलीन मिश्रा, श्रृति मुखर्जी, वसन बाला, अभ‍िषेक चौबे, नीरेन भट्ट, श‍िराज अहमद, अजीत अंधारे. 


 

Advertisement
Advertisement