scorecardresearch
 

मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'

मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करते लगे, उन्हें डराने लगे.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी,मानव कौल
मनोज बाजपेयी,मानव कौल

इंडिया के बेस्ट एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी एक बार फिर से लोगों का दिल जीत रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उनकी फिल्म 'डिस्पैच' हाल ही में रिलीज हुई है और एक बार फिर उनके काम को जमकर सराहा जा रहा है. मनोज आजकल इसी फिल्म के प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं और इसी सिलसिले में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक भयानक एक्सीडेंट का किस्सा शेयर किया. 

Advertisement

मनोज ने बताया कि फिल्म '1971' के शूट पर उनके साथ काम कर रहे एक्टर मानव कौल की गलती से कैसे एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था. मनोज ने कहा कि उस दिन वो मान चुके थे कि अब उनकी जिन्दगी खत्म होने वाली है, मगर एक संयोग से खाई की तरफ जाती हुई उनकी जीप अटक कर रुक गई.  

मानव कौल तब बिल्कुल भी गंभीर आदमी नहीं थे 
द लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में मनोज ने बताया, 'एक ही जीप के अन्दर रवि किशन, मैं, मानव कौल, कुमुद मिश्रा और दीपक डोबरियाल... रात की शूटिंग थी. सीन था कि ढलान से होते हुए कैमरा कैच कर रहा है कि एक जीप आ रही है. जीप आकर इस तरफ रुकती है और उसके सामने खाई है. इस सीन से आपको पता चलता है कि ये पांच लोग हैं जो जेल से भागे हैं. मानव कौल उस समय निहायत ही बेवकूफ किस्म का और नॉन-सीरियस टाइप का लड़का था, बहुत मजाकिया टाइप का.' 

Advertisement

मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे. 

एक पत्थर ने बचा ली एक्टर्स की जान 
मनोज ने आगे कहा, 'और उसके बाद जीप कंट्रोल से बाहर हो गई क्योंकि ढलान पर थी और इसको उतने अच्छे से चलानी नहीं आती थी. नीचे जबतक वो आई, तो खाई की तरफ जाने लगी. हम पांचों ने मान लिया था कि हम मर जाएंगे. क्योंकि डर में उसका चेहरा सफेद हो चुका था और हाथ सुन्न हो चुके थे. जबतक वो जीप आकर रुकी, आधी जीप खाई पर लटकी हुई थी, आधी जीप ऊपर थी. वो जीप एक पत्थर पर जाकर अटक गई थी.' 

वो जीप बैलेंस पे लटकी हुई थी और मनोज ने सभी को कह दिया कि कोई हिलेगा नहीं. मनोज ने बताया कि फिर फिल्म की टीम ने आकर उन सभी को एक-एक करके जीप से निकाला. 

जब मनोज से पूछा गया कि क्या मानव से दोबारा मिलने पर कभी इस घटना के बारे में बात हुई? तो उन्होंने बताया, 'कई बार हुई. मानव कौल से मैं जब भी मिलता हूं सिर्फ गाली देता हूं, आज तक. इतनी दहशत हो गई थी...'

Live TV

Advertisement
Advertisement