scorecardresearch
 

शानदार कास्ट, सस्पेंसफुल कहानी, इस दिन रिलीज होगी Dial 100

मनोज बाजपेयी-नीना गुप्ता जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर नजर आने वाले हैं. दोनों फिल्म डायल 100 में शानदार एक्टिंग के सभी का दिल जीतने के लिए तैयार है. अब जी5 ने फिल्म डायल 100 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसको देखने के बाद सभी फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी-नीना गुप्ता (डायल 100)
मनोज बाजपेयी-नीना गुप्ता (डायल 100)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डायल 100 का ट्रेलर हुआ आउट
  • 6 अगस्त को होगी यह फिल्म रिलीज

मनोज बाजपेयी-नीना गुप्ता जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर नजर आने वाले हैं. दोनों फिल्म डायल 100 में शानदार एक्टिंग के सभी का दिल जीतने के लिए तैयार है. अब जी5 ने फिल्म डायल 100 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर अभिनय करते दिखाई देंगे.  मालूम हो, डायल 100 पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और सपना मल्होत्रा ​​की अल्केमी फिल्म्स द्वारा निर्मित है और रेंसिल डी’सिल्वा द्वारा निर्देशित है.

Advertisement

6 अगस्त को होगी यह फिल्म रिलीज  
यह फिल्म 6 अगस्त 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में मनोज पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे, साक्षी तंवर फिल्म में निखिल सूद (मनोज बाजपेयी) की पत्नी का रोल प्ले करेंगी, वहीं नीना गुप्ता की बात करें तो इस फिल्म में नीना का रोल बेहद ही अलग दिखाया गया है. जोकि इससे पहले कभी नहीं देखा गया है. नीना सीमा पलवा का करेक्टर प्ले करेंगी.

ट्रेलर की बात करें तो यह ट्रेलर पुलिस इमरजेंसी कॉल सेंटर से शुरू होता है, जहां मनोज बाजपेयी के करैक्टर निखिल सूद को एक महिला का कॉल आता है, जो बेटे के खोने का शोक मना रही है और अब न्याय की उम्मीद कर रही हैं. वहीं साक्षी तंवर जो मनोज बाजपेयी की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं, वे इन सब झंझट में फंस जाती हैं. इस ट्रेलर में काफी ज्यादा सस्पेंस है और यह ट्रेलर आपको कई सवालों के साथ छोड़ जाता है.

Advertisement

कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'

इन फिल्मों में नजर आ चुके सितारें 
आपको बता दें नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर की केमिस्ट्री देखने के लिए सभी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आपको बता दें मनोज बाजपेयी को पिछली बार वेबसीरीज द फैमिली मैन और रे में देखा गया था, जहां उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. जहां नीना गुप्ता को पिछली बार शुभ मंगल ज्यादा सावधान में देखा गया था, वहीं साक्षी तंवर ने फिल्म दंगल में आमिर खान की पत्नी का रोल प्ले किया था. 

 

Advertisement
Advertisement