scorecardresearch
 

द फैमिली मैन 2 का नया प्रोमो रिलीज, डेस्क जॉब में फंसे मनोज बाजपेयी, दिखा अलग अंदाज

मनोज बाजपेयी और सामंथा के अलावा इसमें प्रियामणि, शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर सहित जैसे टेलेंटेड एक्टर नजर आएंगे. इसमें तमिल सिनेमा के कलाकार जैसे कि माइम गोपी, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, आनंदसामी और एन. अलगमपेरुमल शामिल हैं. 

Advertisement
X
द फैमिली मैन 2
द फैमिली मैन 2

अमेजन प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित शो 'द फैमिली मैन 2' का एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है. वीडियो में मनोज बाजपेयी उर्फ ​​श्रीकांत तिवारी डेस्क जॉब पर 'मिनिमम मैन' के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो पहले सीज़न में उनके लुक से अलग है. 

Advertisement

'द फैमिली मैन 2' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. ये साल 2019 की स्मैश हिट, द फैमिली मैन का सेकेंड सीजन है. पहले सीजन को फैंस ने खूब सराहा. सीक्वल की घोषणा के बाद से, फैंस आगे की कहानी जानने के लिए उत्सुक हैं. द फैमिली मैन 2 के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया. राज और डीके इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

इसमें साउथ सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी अहम रोल में नजर आएंगी. सामंथा अक्किनेनी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं.

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने से इस साउथ एक्ट्रेस को लगता था डर, बनीं फैमिली 2 का हिस्सा

क्या है वेब सीरीज की स्टारकास्ट?  

मनोज बाजपेयी और सामंथा के अलावा इसमें प्रियामणि, शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर सहित जैसे टेलेंटेड एक्टर नजर आएंगे. इसमें तमिल सिनेमा के अविश्वसनीय कलाकार जैसे कि माइम गोपी, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, आनंदसामी और एन. अलगमपेरुमल शामिल हैं. 

Advertisement

फिलिस्तीन का सपोर्ट करने पर ब्रिटिश सिंगर का हुआ विरोध, बोलीं-कीमत चुकानी पड़ती है


निर्माता राज और डीके ने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा था, “निर्माता के रूप में हम बहुप्रतीक्षित नए सीजन का ट्रेलर रिलीज करने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हमने वादा किया था कि हम इस शो का नया सीजन इस साल की गर्मियों के अंत तक रिलीज कर देंगे और हमें खुशी है कि हमने दर्शकों से किया वादा निभाया है. अब 4th जून को हमारा और दर्शकों का इस शो के नए सीजन का इंतजार खत्म हो जाएगा. शो में फैमिली मैन के रूप में श्रीकांत तिवारी एक नई रोमांचक कहानी के साथ वापस लौटेंगे. शो में श्रीकांत के दुश्मन के रूप में सामंथा अक्किनेनी ने जबरदस्त ढंग से अपना किरदार निभाया है.'' बता दें कि ये वेब सीरीज 4 जून 2021 में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगी.

 

Advertisement
Advertisement