अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का गाना रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गया. बीते दिन इस गाने का टीजर एक्स (X) पर जारी किया गया था. लेकिन गाने के क्रेडिट को लेकर विवाद हो गया. हुआ ये कि जियो स्टूडियोज ने गाने में सिंगर और कंपोजर का नाम तो लिया पर राइटर मनोज मुंतशिर का नाम मेंशन नहीं किया सिर्फ टैग कर दिया.
इस पर लिरिक्स स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर को गुस्सा आ गया. और उन्होंने एक्स (X) पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए स्काई फोर्स के मेकर्स, जियो स्टूडियोज, दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल को लीगल एक्शन लेने की धमकी दे डाली.
मनोज को नहीं मिला गाने का क्रेडिट
दरअसल, जियो स्टूडियोज ने 'स्काई फोर्स' गाने का टीजर एक्स (X) पर जारी किया. 'माये' गाने को बी प्राक ने गाया है और संगीत तनिष्क बागची ने दिया है. गाने का क्रेडिट दोनों को दिया गया. लेकिन इसमें राइटर मनोज का कोई जिक्र नहीं किया गया. हालांकि, 'स्काई फोर्स' की टीम ने कैप्शन में मनोज को टैग किया था.
मनोज ने इस पोस्ट पर लिखा, कृपया ध्यान दें, जियो स्टूडियो, मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल. यह गाना न सिर्फ गाया और कंपोज किया गया है बल्कि इसे किसी ने अपना खून-पसीना एक कर लिखा भी है.
वो आगे लिखते हैं, 'लेखक का नाम हटाना दिखाता है कि फिल्म के मेकर्स को कला की कोई रिस्पेक्ट नहीं है. अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया. तो रिलीज होने वाले गाने से अपना नाम वापस ले लूंगा. मेरी आवाज कानून जरूर सुनेगा.
फिल्म 'स्काई फोर्स' कब होगी रिलीज?
'स्काई फोर्स' देशभक्ति पर आधारित फिल्म है. यह रिपब्लिक डे से ठीक पहले 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में हैं. इसमें अक्षय के साथ-साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर भी हैं.