scorecardresearch
 

पायल घोष के आरोपों पर बोले मनोज तिवारी, 'जांच होने दीजिए, सब साफ हो जाएगा'

आजतक से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी पायल के आरोपों पर विस्तार से बात की है. उनकी नजरों में अगर पायल ने किसी तरह का आरोप लगाया है तो उसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

एक्ट्रेस पायल घोष ने जब से फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन योषण का आरोप लगाया है, बॉलीवुड में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक तरफ कुछ लोग पायल का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी नजरों में मी टू का दुरुपयोग किया जा रहा है. अब इस विवाद के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

पायल के आरोप पर मनोज तिवारी का रिएक्शन

आजतक से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने पायल के आरोपों पर विस्तार से बात की है. उनकी नजरों में अगर पायल ने किसी तरह का आरोप लगाया है तो उसकी जांच होनी चाहिए. वे कहते हैं- अब जब पायल ने आरोप लगाया है,तो उसकी जांच जरूर होनी चाहिए. जांच के जरिए ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं मनोज तिवारी ने एक और बात पर जोर दिया है. उनके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नफरत काफी बढ़ गई है. वे मानते हैं कि एक दूसरे पर काफी आरोप लगाए जा रहे हैं. वे इस नकारात्मक माहौल को ठीक नहीं मानते हैं.

ड्रग्स विवाद पर बोले मनोज तिवारी

वहीं इस समय क्योंकि ड्रग विवाद भी काफी सुर्खियों में चल रहा है, इसलिए इस पर भी मनोज तिवारी ने अपने विचार रखे हैं. मनोज तिवारी ने भी बिना नाम लिए कंगना रनौत के उस बयान का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरा बॉलीवुड ड्रग एडिक्ट है. मनोज तिवारी कहते हैं- ऐसा कहना गलत होगा. जो दोषी हैं उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए, लेकिन पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करना ठीक नहीं है. इंटरव्यू के दौरान मनोज तिवारी ने यूपी में बनने जा रही नई फिल्म सिटी पर भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि वे खुद भी अब फिल्म प्रोड्यूस  करेंगे और भोजपुरी संस्कृति को बढ़ावा देंगे. उन्होंने भरोसा जताया है कि इस नई फिल्म सिटी की वजह से कई लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement