scorecardresearch
 

अयोध्या की 'रामलीला' देखने जाएंगे कॉमेडियन कपिल शर्मा!

नवरात्र के दौरान अयोध्या में सरयू तट पर होने जा रही रामलीला में बहुत से फिल्मी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इन कलाकारों में से ज्यादातर दिल्ली में लालकिले के सामने होने वाली ऐतिहासिक रामलीलाओं में से एक लवकुश रामलीला में कई वर्षों से अभिनय कर रहे हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा को बीजेपी सांसद और भोजपुरी सिने स्टार गायक मनोज तिवारी जी और रवि किशन ने अयोध्या में होने जा रही रामलीला देखने का न्योता दिया है. इस रामलीला को वर्चुअल तौर पर ही देखा जा सकेगा. हालांकि यहां आम दर्शकों के आने पर पाबन्दी रहेगी. लेकिन ठेठ भारतीय परम्परा में खास दर्शक तो आ ही सकते हैं. इसीलिए न्योते भी दिए जा रहे हैं.

Advertisement

ये एक्टर्स निभा रहे महत्वपूर्ण किरदार
 
नवरात्र के दौरान अयोध्या में सरयू तट पर होने जा रही रामलीला में बहुत से फिल्मी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इन कलाकारों में से ज्यादातर दिल्ली में लालकिले के सामने होने वाली ऐतिहासिक रामलीलाओं में से एक लवकुश रामलीला में कई वर्षों से अभिनय कर रहे हैं. अयोध्या में होने वाली इस चर्चित रामलीला में अहम किरदार निभा रहे उत्तर पूर्वी दिल्ली सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी अंगद बनेंगे वहीं गोरखपुर से सांसद भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म स्टार विन्दु दारा सिंह हनुमान, असरानी नारद, श्री रजा मुराद अहिरावण, शाहबाज खान रावण  के रूप में नजर आएंगे. अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकेई,  राकेश बेदी विभीषण के किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा अवतार गिल और राजेश पुरी भी मंच पर अपने अपने किरदारों में नजर आएंगे. अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की इजाजत बिल्कुल नहीं है.

Advertisement

रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक रात 8 बजे से 11 बजे तक दिखाया जाएगा. दर्शक घर बैठे ही इस रामलीला का आनंद ले सकेंगे. इस रामलीला का मंचन 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में लक्ष्मण किला के पास सरयू के घाटों पर होगा.

 

Advertisement
Advertisement