बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. जहां इस मामले में इंडस्ट्री के कई सितारे अनुराग के सपोर्ट में आकर खड़े हो गए हैं वही कंगना अपने चिर परिचित अंदाज में अनुराग पर भी निशाना साध रही हैं. बता दें कि कंगना एक दौर में अनुराग की अच्छी दोस्त रह चुकी हैं और वे अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस में फिल्म क्वीन के सहारे नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं, इस फिल्म के चलते कंगना जबरदस्त लोकप्रियता भी हासिल कर चुकी हैं. हालांकि उन्होंने पायल घोष के आरोपों के सामने आने के बाद अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है. हाल ही में एक्टर और अनुराग की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी आवाज दे चुके मनोज तिवारी ने इस मुद्दे पर आजतक से बात की है.
मनोज तिवारी ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि देखिए मुझे ये काफी हद तक ओवरस्टेटमेंट लगता है. पुलिस को जांच करनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए लेकिन मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि बॉलीवुड में कई फाइट्स हो रही हैं जो काफी पर्सनल होती जा रही हैं और ये लड़ाईयां एकदम से बैड टेस्ट में होने लगी हैं. मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को समझना चाहिए कि वे मामले को इतना ज्यादा ना बढ़ा लें कि इंडस्ट्री का ही इससे नुकसान होने लगे.
मनोज तिवारी ने किया योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत
मनोज तिवारी ने इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के निर्णय का भी स्वागत किया. मनोज तिवारी ने कहा कि हम योगी जी के इस फैसले का स्वागत करते हैं. मैं खुद कई फिल्मों की तैयारियां कर रहा हूं जिनमें भोजपुरी की संस्कृति को दिखाने की कोशिश करूंगा. नोएडा में फिल्म सिटी के होने से पंजाब और हरियाणा की फिल्मों के निर्माण में भी आसानी होगी. यूं भी मुंबई पर काफी ज्यादा दबाव हैं, वहां लाखों करोड़ों लोग मौजूद हैं. यूपी पर फिल्म सिटी बनने से मुंबई पर दबाव कम होगा. नोएडा में फिल्म सिटी बनती है तो इससे दुनिया का सिनेमा भारत मे आएगा. इस फिल्म सिटी में सभी प्रकार की सुविधा होनी चाहिए, चाहे वह रिकॉर्डिंग की हो या एडिटिंग की. इससे मुम्बई जैसी फिल्म सिटी यूपी में भी हो जाएगी.