मसाबा गुप्ता की परवरिश भले ही उनकी मां नीना गुप्ता ने की. मगर मसाबा ने अपने पिता और दिग्गज क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स संग भी खूब एंजॉय किया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू के दौरान उन दिनों को याद किया जब वे अपने पिता संग घूमा करती थीं. मसाबा हमेशा अपने पिता के बारे में बात करना पसंद करती हैं. 80s में नीना और विवियन के प्यार के चर्चे थे. दोनों रिलेशनशिप में रहे, शादी की मगर बाद में विवियन ने नीना को छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. नीना ने सिंगल मदर के तौर पर मसाबा की परवरिश की और जब मसाबा बड़ी हो गईं तो नीना ने दूसरी शादी भी कर ली.
पिता संग घूमना था पसंद
एक चैट शो में बातचीत के दौरान फैशन डिजाइनर मसाबा ने कहा कि- जब मेरे स्कूल में छुट्टी होती थी तो मैं इंगलैंड या अफ्रिका जैसे देशों में अपने पिता के पास चली जाती थी. वे वहां पर क्रिकेट कमेंट्री करते थे. मैं खुद को ट्रेवलिंग बेबी समझती थी. मगर अब मैं हार्डकोर मुंबई की लड़की हो गई हूं. अब मैं किसी दूसरे शहर में कुछ दिन से ज्यादा नहीं रह पाती हूं.
पिता संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए मसाबा ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता के लिए दिल में काफी सम्मान है. 8 साल से लेकर 14 साल तक की उम्र में मसाबा ने अपने पिता संग खूब ट्रैवल किया. उन दिनों विवियन क्रिकेट से सन्यास ले चुके थे और कमेंट्री करते थे. वे भारत कम ही आते थे और दुनियाभर में घूमते थे. मसाबा के मुताबिक, बाद के समय में वे अपनी मां नीना गुप्ता संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती थीं और घूमने जाती थीं.
Mia Khalifa का स्विमसूट में दिखा सिजलिंग अवतार, फोटोज वायरल
मां संग की वेब सीरीज
मसाबा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उनकी मां नीना गुप्ता भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी को खूब इनकरेज करती हैं. कुछ समय पहले ही मसाबा ने अपनी सेमी-ऑटोबॉयोग्राफिल सीरीज में काम किया है. इसमें नीना भी नजर आई हैं. इसका निर्देशन सोनम नायर ने किया है. इस वेब सीरीज में मसाबा और नीना अपने ही फिक्शनल वर्जन में नजर आए.