बॉलीवुड में क्रिकेट को लेकर लंबे वक्त बाद एक बड़ी फिल्म बनी है. फिल्म भारत के 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने की कहानी के बारे में है. एक लंबी कास्ट और ढेर सारे मनोरंजन के साथ ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. मूवी को देखने को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के लिए तो ये मैच और 1983 वर्ल्ड कप कई मायनों में खास है.
जहां एक तरफ इस मैच में उनके पिता विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज की तरफ से खेले थे वहीं दूसरी तरफ उनकी मां भारत से हैं तो उन्हें भारतीय टीम को लेकर भी खासी उत्सुकता थी. अब फिल्म की रिलीज पर मसाबा ने वर्ल्डकप 1983 के बारे में अपने इमोशन्स जाहिर किए हैं.
मसाबा को इस बात का है अफसोस
एक्ट्रेस को इस बात का हमेशा अफसोस रहता है कि जब साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्डकप हुआ तो वे उसे देख नहीं पाईं. दरअसल उस समय तो मसाबा पैदा भी नहीं हुई थीं. एक्ट्रेस का जन्म साल 1989 में हुआ. ऐसे में वे अफसोस करती हैं कि इस खास मैच को वे कभी लाइव नहीं देख सकीं. मगर अब चूंकि फिल्म रिलीज हो रही है तो मसाबा के लिए ये कई मायने में खास है. वे इस फिल्म को देखने को लेकर काफी बेताब हैं.
मसाबा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वर्ल्डकप फाइनल की एक क्लिप शेयर की. इसी के साथ उन्होंने इस मैच को लेकर अपने इमोशन्स व्यक्त किए. क्लिप शेयर करते हुए मसाबा ने कहा कि- मुझे अपने जीवन में सबसे ज्यादा अफसोस इस बात को लेकर होता है कि मैंने अपने पिता को कभी भी मैदान पर लाइव खेलते हुए नहीं देखा. मैं उसके लिए अभी तैयार नहीं हुई थी. मैं बहुत छोटी थी. मैं हमेशा से यही कहती हूं कि मेरा जन्म 6 साल देरी से हुआ. मैं इस आइकॉनिक मैच की साक्षी नहीं बन पाई जिसमें एक तरफ से मेरी कंट्री खेल रही थी और दूसरी तरफ से मेरे डैड खेल रहे थे.
Atrangi Re Review: अक्षय कुमार-सारा अली खान की 'अतरंगी' कहानी के हीरो हैं धनुष, देखकर हो जाएगा प्यार
कपिल देव की मां के रोल में हैं नीना गुप्ता
फिल्म 83 के बारे में बात करते हुए मसाबा ने कहा कि- 83 मूवी के ट्रेलर को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं थियेटर में इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकती. मेरी मां भी इस मूवी का हिस्सा हैं. ऐसा लग रहा है कि फिल्म एक सर्किल पूरा कर रही है. सभी को इस फिल्म के लिए मेरी ओर से ऑल द बेस्ट. बता दें कि फिल्म में कपिल देव का रोल रणवीर सिंह ने प्ले किया है. वहीं उनकी वाइफ के रोल में दीपिका पादुकोण नजर आई हैं. नीना गुप्ता इस मूवी में कपिल देव की मां राजकुमारी निकंज के रोल में हैं. मूवी 24 दिसंबर को रिलीज हो गई है.