scorecardresearch
 

बाथरोब में मसाबा गुप्ता ने शेयर की मजेदार फोटो, बोलीं 'Wannabe से चुड़ैल तक की जर्नी'

मसाबा ने इंस्टाग्राम पर अपने मेकओवर की फोटोज शेयर की है. बाथरोब पहने, बालों में क्ल‍िप लगाए, मेकअप करती मसाबा ने इन फोटोज में अपने चेहरे का मजेदार एक्सप्रेशन दिखाया है. उन्होंने चहेती से चुड़ैल बनने की अपनी स्वीट जर्नी को इन दो-चार तस्वीरों में पेश कर दी है.

Advertisement
X
मसाबा गुप्ता
मसाबा गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मसाबा ने मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर की
  • फोटो में दिया मजेदार कैप्शन
  • मसाबा मसाबा के सीजन 2 में आएंगी नजर

मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. अपने डिजाइंस को शोकेस करना तो कभी पुरानी यादों को ताजा करना, मसाबा के इंस्टाग्राम पर अक्सर देखा जाता है. मसाबा मस्ती करने से भी पीछे नहीं हटतीं. उनकी इस मसखरेपन का सबूत उनकी लेटेस्ट पोस्ट दे रही है. 

Advertisement

मसाबा ने इंस्टाग्राम पर अपने मेकओवर की फोटोज शेयर की है. बाथरोब पहने, बालों में क्ल‍िप लगाए, मेकअप करती मसाबा ने इन फोटोज में अपने चेहरे का मजेदार एक्सप्रेशन दिखाया है. उन्होंने चहेती से चुड़ैल बनने की अपनी स्वीट जर्नी को इन दो-चार तस्वीरों में पेश कर दी है. दरअसल, मसाबा ने अपने मेकअप में बिना कोई चेंज किए बस अपनी आई एक्सप्रेशन बदल दिया है. 

15 साल बाद टीवी से ब्रेक ले रहे आदित्य नारायण, छोड़ेंगे इंडियन आइडल

खुद के लुक का मजाक उड़ाते हुए मसाबा ने लिखा 'हॉट वानाबी से चुड़ैल बनने तक की स्वीट जर्नी को देखने के लिए स्वाइप करें.' उनके इस लुक पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है. सुजैन खान, रस‍िका दुग्गल समेत मसाबा के कई दोस्तों और फैंस ने उनकी इस पोस्ट की तारीफ की है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

कसौटी जिंदगी... फेम साहिल आनंद का OTT डेब्यू, बच्चों की जेल में की सीरीज की शूटिंग

मसाबा अक्सर मेकअप के वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सेट से मेकअप करते अपना वीड‍ियो साझा किया था. मेकअप के बाद उनका खूबसूरत ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का था. मालूम हो मसाबा के नेटफ्ल‍िक्स शो 'मसाबा मसाबा' के सीजन 2 की शूट‍िंग शुरू हो गई है. इस शो में मसाबा के साथ उनकी मां नीना गुप्ता भी नजर आईं थीं. शो ने दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी.

 

Advertisement
Advertisement