scorecardresearch
 

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा को नहीं पता थी ये बात, किताब लॉन्च के बाद टूट गया था दिल

शुक्रवार को मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने अपने कई फैंस से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए. ऐसे में एक फैन ने मसाबा गुप्ता से पूछा, 'नीना जी की किताब 'सच कहूं तो' में वो कौन सी ऐसी बात थी जो आपको नहीं पता थी?'

Advertisement
X
नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता
नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीना गुप्ता की बेटी हैं मसाबा गुप्ता
  • बेटी की डिलीवरी के वक्त नीना ने देखी आर्थिक तंगी

नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. नीना ने मसाबा को अकेले पाला और दोनों मां-बेटी एक दूसरे से सभी बातें शेयर करती आई हैं. हालांकि अब मसाबा गुप्ता ने उस एक चीज के बारे में खुलासा किया है, जो उन्हें मां नीना की ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' रिलीज होने के बाद पता चली. 

Advertisement

किताब से पता चली मसाबा को ये चीज

शुक्रवार को मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने अपने कई फैंस से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए. ऐसे में एक फैन ने मसाबा गुप्ता से पूछा, 'नीना जी की किताब 'सच कहूं तो' में वो कौन सी ऐसी बात थी जो आपको नहीं पता थी?'

इसके जवाब में मसाबा गुप्ता ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि जब मैं पैदा हुई तब उनके पास पैसे नहीं थे. जब मैं पैदा हुई तब उनके पास मेरे जन्म के लिए भी पैसे नहीं थे. मैं सी-सेक्शन से पैदा हुई थी. तो यह बात जानकर मेरा दिल टूट गया था.'

नीना गुप्ता ने शेयर की 37 साल पुरानी तस्वीर, वायरल हुआ ग्लैमरस लुक

मसाबा गुप्ता ने लिखी थी पोस्ट

Advertisement

मई 2021 में मसाबा गुप्ता ने नीना की किताब 'सच कहूं तो' का एक हिस्सा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इससे उस समय नीना की आर्थिक हालत के बारे में पता चला था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेरी मां नीना गुप्ता की किताब 'सच कहूं तो' से एक हिस्सा. जब मैं पैदा हुई थी मेरी मां के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये थे. समय के साथ आए टैक्स के बकाया पैसों को जोड़कर यह राशि 12000 हुई थी. और मैं सी-सेक्शन से हुई बच्ची थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

जैसे जैसे मैंने मां की बायोग्राफी को पढ़ा मुझे बहुत सारी बातें और उनकी मुश्किलों के बारे में पता चला. मैं अपनी जिंदगी के हर दिन कड़ी मेहनत से काम करती हूं और किसी को भी जिसके मैं लायक हूं उससे कम नहीं देने देती, ताकि मैं अपनी मां का मुझे इस दुनिया में लाने के लिए कर्ज सूद समेत वापस कर सकूं.'

बाथरोब में मसाबा गुप्ता ने शेयर की मजेदार फोटो, बोलीं 'Wannabe से चुड़ैल तक की जर्नी'

किताब में नीना ने बताई डिलीवरी की कहानी

नीना गुप्ता की किताब के हिस्से की बात करें तो उसमें लिखा था, 'जैसे जैसे मेरी डिलीवरी का दिन नजदीक आ रहा है, मैं चिंता करने लगी थी, क्योंकि मेरे अकाउंट में बहुत कम पैसे थे. मैं नेचुरल बर्थ अफोर्ड कर सकती थी क्योंकि उसमें सिर्फ 2000 रुपये लगते. लेकिन अगर मुझे सी-सेक्शन करवाना पड़ा तो मैं मुश्किल में पड़ जाऊंगी क्योंकि सर्जरी में लगभग 10000 रुपये लगते हैं. सौभाग्य से मेरे भरे हुए टैक्स के 9000 रुपये डिलीवरी से कुछ दिन पहले वापस आ गए और फिर मेरे अकाउंट में 12000 रुपये हो गए थे.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

बता दें कि अपनी किताब के रिलीज होने के बाद नीना गुप्ता ने कहा था कि अब उन्होंने अपने अंदर से सबकुछ निकाल दिया है. उन्होंने अपनी किताब के लॉन्च पर करीना कपूर खान से कहा था, 'जो चीजें मैंने सालों से छुपाकर रखी थीं, वो अब बाहर आ गई हैं. मैं चैन से रह सकती हूं.' करीना कपूर खान ने एक वीडियो चैट पर नीना गुप्ता की किताब को लॉन्च किया था. 

 

Advertisement
Advertisement