scorecardresearch
 

Masaba Gupta reveals date experience: डेट पर आलू-चावल खाने से बिगड़ी बात, मसाबा को गुस्से में लौटना पड़ा घर

मसाबा गुप्ता ने फिल्म प्रोड्यूसर मधु मानतेना संग शादी रचाई थी. साल 2015 में दोनों ने शादी की और साल 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इस समय मसाबा गुप्ता, सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही हैं. सत्यदीप मिश्रा पेशे से एक्टर हैं और अदिति राव हैदरी से अलग हो चुके हैं.

Advertisement
X
मसाबा गुप्ता
मसाबा गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2019 में हुआ मसाबा का तलाक
  • चार साल चली शादी
  • एक्ट्रेस-डिजाइनर ने बताया खराब डेट का एक्स्पीरियंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) इंडस्ट्री की जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं. यह सोनम कपूर की बहुत अच्छी दोस्त हैं. नीना गुप्ता ने पिछले साल जब अपनी बुक लॉन्च की थी तो वह काफी सुर्खियों में रही थीं. मसाबा गुप्ता भी उसी दौरान लाइमलाइट में आई थीं. इसके बाद इनकी वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' रिलीज हुई थी, जिसमें डिजाइनर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे. हाल ही में मसाबा गुप्ता को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'मॉर्डन लव' में देखा गया. डिजाइनिंग के साथ मसाबा गुप्ता एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमा रही हैं. हाल ही में मसाबा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे किए. खासकर डेटिंग लाइफ के बारे में जिक्र किया. 

Advertisement

मसाबा ने बताया किस्सा
मसाबा गुप्ता ने कहा कि वह अबतक लाइफ में कुछ अच्छी तो कुछ बुरी डेट्स पर जा चुकी हैं. हालांकि, कई बार उनकी डेट फीकी भी पड़ी. उन्होंने भी कई बार बाकी के लोगों की डेट को खराब किया, लेकिन कुछ अच्छे और कुछ बुरे कारण के चलते. फिल्मफेयर संग बातचीत में मसाबा गुप्ता ने कहा, "मुझे लड़कों ने सिजलर मैं किस तरह खा रही थी, उसे लेकर जज किया. मुझे गुस्सा आ जाता है, जब मैं ठीक तरह से कुछ खा नहीं पाती हूं तो. मैं उनमें से हूं, जिसे अपना खाना बहुत पसंद है और मैं मुंह खोलकर खाती हूं." 

Neena Gupta की बनेगी बायोपिक, अफेयर से लेकर प्रेग्नेंसी के खुलेंगे राज

मसाबा गुप्ता ने आगे कहा, "मैं डेट पर गई थी, वहां मुझे इस बात पर जज किया गया, जिस तरह से मैं अपने सिजलर को खा रही थी. सिजलर खाने का कोई तरीका नहीं होता है, क्योंकि जब भी आप उसमें कुछ कट करते हैं, कुछ न कुछ होता है. तो मेरी वह डेट काफी खराब गई. मुझे वहां पर आलू और चावल तक खाने के लिए जज किया गया." 

Advertisement

पिता विवियन रिचर्ड्स संग मसाबा गुप्ता ने घूमी दुनिया, शेयर की ओल्ड मेमोरीज

मसाबा का कहना रहा कि समय के साथ उनके मन में प्यार करने का तरीका और आइडिया भी बदला है. मसाबा गुप्ता ने फिल्म प्रोड्यूसर मधु मानतेना संग शादी रचाई थी. साल 2015 में दोनों ने शादी की और साल 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इस समय मसाबा गुप्ता, सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही हैं. सत्यदीप मिश्रा पेशे से एक्टर हैं और अदिति राव हैदरी से अलग हो चुके हैं. दोनों का तलाक हो गया है. 

 

Advertisement
Advertisement