संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आईं शर्मिन सहगल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले अपनी परफॉरमेंस को लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं, फिर उनके शो की दूसरी एक्ट्रेस संग व्यवहार पर सवाल उठाए गए. इस सबके बीच शर्मिन सहगल ने अपनी 'हीरामंडी' की परफॉरमेंस को लेजेंडरी एक्ट्रेस मीना कुमारी से प्रेरित बताया था.
मीना कुमारी के सौतेले बेटे ने कही ये बात
शर्मिन ने 'हीरामंडी' में अपनी एक्टिंग की तुलना 'पाकीजा' की मीना कुमारी के साथ कर दी थी. उनका कहना था कि मीना कुमारी के किरदार के चेहरे की 'नथिंगनेस' को उन्होंने अपने किरदार आलमजेब के जरिए पर्दे पर उतारा था. अब मीना कुमारी के सौतेले बेटे और डायरेक्टर कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने शर्मिन सहगल के बयान पर रिएक्ट किया है.
जूम संग एक इंटरव्यू में ताजदार अमरोही से शर्मिन के बयान के बारे में पूछा गया. जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता शर्मिन कौन है. लेकिन नहीं, मैं उनकी नथिंगनेस वाली स्टेटमेंट से रिलेट नहीं कर पा रहा हूं.'
हीरामंडी-पाकीजा की तुलना पर बोले ताजदार
'पाकीजा', लखनऊ की एक तवायफ पर आधारित थी और 'हीरामंडी' में लाहौर के रेड लाइट एरिया की तवायफों की जिंदगी को दिखाया गया है. इसकी वजह से कई दर्शकों ने दोनों प्रोजेक्ट्स की आपस में कई बार तुलना की है. इसे लेकर ताजदार ने भी बात की. उन्होंने कहा, 'हीरामंडी और पाकीजा में जमीन आसमान का फर्क है. दोनों की तुलना मत कीजिए. कोई भी पाकीजा दोबारा नहीं बना सकता. न तो कमाल अमरोही और न ही मीना कुमारी दोबारा पैदा हो सकते हैं.'
ताजदार ने इंटरव्यू के दौरान भंसाली को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि भंसाली उनके पिता कमाल अमरोही का बहुत सम्मान करते थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें 'हीरामंडी' और 'पाकीजा' में कोई समानता नजर आती है, तो उन्होंने कहा, 'मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि भंसाली मेरे पिता कमाल अमरोही के बहुत बड़े फैन हैं. अपनी हर फिल्म में भंसाली बिल्कुल उसी तरह के शॉट लेने की कोशिश करते हैं जैसे मेरे पिता लिया करते थे.'
शर्मिन ने दिया था ये बयान
शर्मिन सहगल ने एक इंटरव्यू में अपने आलमजेब के रोल की तैयारी को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सीरीज के लिए डांस और बोलने के ढंग की ट्रेनिंग ली थी. ई टाइम्स संग बातचीत में शर्मिन ने ये भी कहा था उन्होंने 15-16 बार 'पाकीजा' देखने की कोशिश की, लेकिन इसे पूरा देखने में उन्हें थोड़ा समय लगा, क्योंकि उन्होंने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी थी. आगे एक्ट्रेस ने कहा था, 'मीना कुमारी मेरी प्रेरणाओं में से एक थीं.'
सीरीज 'हीरामंडी' में शर्मिन सहगल को उनकी 'बिना एक्सप्रेशन वाली' एक्टिंग के लिए ट्रोल किया गया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैंने हीरामंडी में मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा की नथिंगनेस को अपने रोल में लाने की कोशिश की थी'.