scorecardresearch
 

न प्रेग्नेंसी का बैरियर, न पालने हैं बच्चे, अमिताभ-अनिल के लंबे करियर पर बोलीं मीनाक्षी शेषाद्रि

मीनाक्षी ने अपने ब्रेक, शादी और कमबैक पर बात की है. उन्होंने बताया कि क्यों उस समय एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो जाया करती थी, और कैसे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर उनसे उम्र में बड़े होकर भी आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

Advertisement
X
मीनाक्षी शेषाद्रि, अमिताभ बच्चन
मीनाक्षी शेषाद्रि, अमिताभ बच्चन

'दामिनी' फिल्म फेम मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने समय में बॉलीवुड के हर ए-लिस्ट हीरो के साथ काम किया है. एक्ट्रेस 90s की सुपरहिट हीरोइनों में शुमार थीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अचानक एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. मीनाक्षी अब 60 साल की हो चुकी हैं, और बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं. 

Advertisement

मीनाक्षी ने अपने ब्रेक, शादी और कमबैक पर बात की है. उन्होंने बताया कि क्यों उस समय एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो जाया करती थी, और कैसे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर उनसे उम्र में बड़े होकर भी आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

करियर के आड़े आती है प्रेग्नेंसी

लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में मीनाक्षी ने कहा- मेल एक्टर्स के इंडस्ट्री में लंबे समय तक बने रहने की कई वजह है. धर्मेंद्र, जीतेंद्र और अमिताभ बच्चन की पीढ़ी के साथ भी, वो अभी भी इस फील्ड में बने हुए हैं. दूसरा कारण ये है कि पुरुष सही मायने में घर के कामों को करने वाले नहीं हैं. इसलिए वो खुद को पूरी तरह से अपने करियर के लिए डेडिकेट कर सकते हैं. तीसरी वजह ये है कि प्रेग्नेंसी उनके आड़े नहीं आती. उन्हें बच्चे के जन्म या प्रेग्नेंसी या बच्चों के पालन-पोषण की चिंता नहीं करनी पड़ती ये सब औरत की जिम्मेदारी बन जाती है. 

Advertisement

मीनाक्षी ने आगे कहा- तो, आप ही देखिए, यही रीजन है कि ये हीरोज अभी भी मजबूती से काम कर रहे हैं और बने हुए हैं. हां ये बात भी सही है कि लोग इन्हें आज भी पसंद करते हैं. ये तो बहुत जरूरी बात है. 

फेंकी गई थी मौसम्बी

इसी के साथ मीनाक्षी ने जीतेंद्र के साथ शूट किए एक सेन्शुअस गाने का भी जिक्र किया और बताया कि वो कितना दर्दनाक था. एक्ट्रेस बोलीं- मैंने जीतेंद्र के साथ कई फिल्में की हैं. उनके साथ मेरी सबसे अच्छी यादों में से एक ये है कि हम ऊटी में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और ढलान से नीचे हम पर बहुत बड़ी मौसमी फेंकी गई. जब कोई आप पर इतनी जोर से मौसम्बी फेंकता है और जब वो आपके शरीर पर लगती है, तो दर्द बेहिसाब होता है. और हम एक सेन्शुअस गाने की शूटिंग कर रहे थे. मैं इसे कभी नहीं भूल सकती.

मीनाक्षी को स्क्रिप्ट का इंतजार

मीनाक्षी ने अपने 13 साल के करियर में 70 फिल्मों में काम किया है. 1995 में उन्होंने हरीश मैसूर से शादी रचा ली थी और विदेश सेटल हो गई थीं. हालांकि 1998 में वो स्वामी विवेकानंद फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस करती दिखी थीं. 27 साल बाद अब एक्ट्रेस कमबैक को तैयार हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अच्छे रोल्स के इंतजार में हैं. मुझे लगता है कि आज के फिल्ममेकर्स ये जानना चाहेंगे कि मैं आजकल कैसी हूं, मेरा आर्टिस्टिक अप्रोच क्या है, इससे पहले कि कोई मेरे लिए स्क्रिप्ट लिखने का फैसला करे.

Live TV

Advertisement
Advertisement