बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहीं एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि इन दिनों चर्चा में हैं. काम के सिलसिले में मीनाक्षी यूएस ने भारत आई हुई हैं. ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें बीते दिनों की यादों को उन्होंने ताजा किया. मीनाक्षी ने इंटरव्यू के दौरान अपने को-स्टार्स राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और सनी देओल के बारे में बात की है.
सनी के साथ मीनाक्षी ने दिया था किसिंग सीन
सनी देओल संग अपनी फिल्म डकैत को याद करते हुए मीनाक्षी शेषाद्रि ने कुछ खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म में दोनों का किसिंग सीन था, जिसे सेंसर बोर्ड ने काट दिया था. उन्होंने कहा, 'सनी के साथ डकैत में मेरा किसिंग सीन था. मैं उन्हें पूरा क्रेडिट देती हूं कि वो इस दौरान प्रोफेशनल रहे. उन्होंने मुझे भी सहज महसूस करवाया. लेकिन सेंसर ने इसे काट दिया था.'
आगे उन्होंने संजय दत्त के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'संजू के साथ मेरी शुरुआत एक फैन के तौर पर हुई थी. मैंने उन्हें टीना मुनीम के साथ रॉकी की शूटिंग करते हुए देखा था. मैं तब बहुत यंग थी. मुझे वो बहुत हैंडसम और क्यूट लगते थे. और जब फिल्म इनाम दस हजार में उनके साथ काम करने का मुझे मौका मिला, तो मैंने उन्हें इस बारे में बताया था. अमितजी की बात करूं तो मुझे लगता है कि शहंशाह के गाने जाने दो जाने दो में उनके साथ किए एरियल शॉट्स को मैं कभी नहीं भूलूंगी.'
राजेश खन्ना आते थे लेट?
राजेश खन्ना के बारे में कहा जाता था कि वो अपनी फिल्मों के सेट्स पर लेट आते थे. मीनाक्षी शेषाद्रि ने सुपरस्टार के साथ आवारा बाप नाम की फिल्म में काम किया था. इसके बारे में वो कहती हैं, 'आवारा बाप के सेट पर वो कभी देर से नहीं आए. वो मेरे साथ रिहर्सल करने के लिए तैयार थे. उन्होंने कभी मुझे न्यूकमर जैसा महसूस नहीं करवाया. वो बस एक दिन लेट आए थे, वो भी इसलिए क्योंकि उनके सीन्स उस दिन देर से शूट होने थे और डायरेक्टर ने उन्हें देर से आने को कहा था.'
फिल्म 'पेंटर बाबू' से मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म 1983 में आई थी. इसके बाद उन्हें घातक, शहंशाह, घायल, दामिनी और सत्यमेव जयते में देखा गया था. शादी के बाद मीनाक्षी यूएस शिफ्ट हो गई थीं.