80s और 90s के दौर की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक मीनाक्षी शेषाद्री ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मीनाक्षी ने अपने दौर में सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ फिल्में कीं और उस दौर की बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक थीं.
मीनाक्षी ने सनी देओल के साथ कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'दामिनी' जैसी आइकॉनिक फिल्म भी शामिल है. अब मीनाक्षी ने बताया है कि डायरेक्टर राहुल रवैल ने जब उन्हें सनी देओल के साथ फिल्म 'डकैत' के लिए साइन किया था, तब उन्हें फीस देने से इनकार कर दिया था.
मीनाक्षी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
फ्राइडे टॉकीज के साथ एक बातचीत में मीनाक्षी ने बताया, 'राहुल रवैल जी मुझसे मिलने आए. मुझे लगा कि मैं उस डायरेक्टर के साथ काम करूंगी जिसने 'बेताब', 'अर्जुन' और 'लव स्टोरी' जैसी फिल्में बनाई हैं. उन्होंने मुझे साफ कहा 'डकैत' में सनी का मेन रोल होगा और उनकी फैमिली को फिल्म में ज्यादा महत्त्व दिया जाएगा. लेकिन जिन 5-6 सीन्स और 2-3 गानों में तुम दिखोगी वो बहुत अच्छे होंगे और उसमें अच्छा कंटेंट होगा और मैं अपनी हीरोईनों को बहुत खूबसूरती से दिखाने में यकीन करता हूं. मैंने उन्हें कहा कि उन्हें मुझे कन्विंस करने की जरूरत नहीं है.'
मीनाक्षी ने आगे बताया, 'साइनिंग के दौरान उन्होंने मुझे रुला दिया. उन्होंने मेरी फीस देने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा- 'मैं तुम्हें फीस नहीं दूंगा. तुम मेरे साथ काम कर रही हो यही तुम्हारी फीस है. मैं तुम्हें जो भी दूं उसे खुशी से रख लेना.'' मीनाक्षी ने बताया कि वो राहुल रवैल की इतनी बड़ी फैन थीं कि रोते हुए मुस्कुराने लगीं और फिल्म करने के लिए राजी हो गईं.
27 साल बाद कमबेक करने जा रही हैं मीनाक्षी
मीनाक्षी ने 1980s में हिंदी फिल्म डेब्यू किया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. करीब 13 साल तक फिल्मों में काम करने के बाद मीनाक्षी ने 1996 में, पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से संन्यास ले लिया था और अमेरिका में सेटल हो गई थीं.
अब करीब 27 साल बाद वो एक्टिंग में वापसी करने की तैयारी कर रही हैं. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मीनाक्षी ने कहा, 'मुझे लगता है कि आज के फिल्ममेकर्स मेरे लिए स्क्रिप्ट लिखने का तय करने से पहले ये देखना चाहेंगे कि मैं आजकल कैसी हूं, मेरा आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन क्या है. ये देखना दिलचस्प होगा कि मुझे किस तरह के किरदार ऑफर होते हैं.'