scorecardresearch
 

जब डायरेक्टर संग शादी रचाने वाली थीं मीनाक्षी, ब्रेकअप से टूटा दिल, किसी और से रचाई शादी

राजकुमार संतोषी संग मीनाक्षी शेषाद्रि शादी रचाने वाली हैं, यह न्यूज भी साल 1990 में खूब उड़ी थी. उस समय दोनों फिल्म 'दामिनी' में साथ काम कर रहे थे. सनी देओल संग मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म में ऑनस्क्रीन जोड़ी बनी थी. अब हाल ही में मीनाक्षी शेषाद्रि ने राजकुमार संग शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी.

Advertisement
X
मीनाक्षी शेषाद्रि
मीनाक्षी शेषाद्रि

80 और 90 के दशक में फैन्स के दिलों पर अपनी अदाओं से राज करने वालीं मीनाक्षी शेषाद्रि इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. भारत में यह वापस आ गई हैं. पुराने दोस्तों से मिलने का सिलसिला जारी है. हाल ही में जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों से इन्होंने मुलाकात की. दोनों ने जो रीयूनियन पार्टी रखी थी, उसका यह हिस्सा बनीं. मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी सिर्फ एक्टिंग से ही वाहवाही नहीं लूटी, बल्कि लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म 'दामिनी' और 'घातक' इनकी काफी पॉपुलर रही हैं. फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी और सिंगर कुमार सानू संग इनका नाम जुड़ा. 

Advertisement

राजकुमार संग रचाने वाली थीं मीनाक्षी शादी
राजकुमार संतोषी संग मीनाक्षी शेषाद्रि शादी रचाने वाली हैं, यह न्यूज भी साल 1990 में खूब उड़ी थी. उस समय दोनों फिल्म 'दामिनी' में साथ काम कर रहे थे. सनी देओल संग मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म में ऑनस्क्रीन जोड़ी बनी थी. अब हाल ही में मीनाक्षी शेषाद्रि ने राजकुमार संग शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. उनका कहना रहा कि उस समय जब यह खबर सामने आई थी तो दोनों ने ही मौन रहने का फैसला लिया था. हालांकि, दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए, क्यों किए, इसके बारे में अब बात करने का कोई मतलब नहीं. दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी जीने लगे. 

ब्रेकअप के बाद रचाई यूएस बेस्ड बिजनेसमैन से शादी
टाइम्स ऑफ इंडिया संग राजकुमार संतोषी संग अपनी इक्वेशन पर बात करते हुए मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा, "हम दोनों के बीच जो भी प्रॉब्लम्स हुईं, हम दोनों ने तय किया कि हम केवल फिल्म पर फोकस करेंगे. फिल्ममेकर यश चोपड़ा और एक्टर अमजद खान ने 'दामिनी' को वापस ट्रैक पर लाने का जिम्मा उठाया. मतलब मुझे बहुत समझाया. जब मेरा और राजकुमार का ब्रेकअप हुआ तो साल 1995 में मैंने यूएस बेस्ड ऑन्त्रप्रिन्यॉर संग शादी रचाने का फैसला लिया और एक रिस्पेक्टेबल लाइफ जीने का भी. उन्होंने भी यही किया."

Advertisement

पुणे में रहती हैं एक्ट्रेस
मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म 'पेंटर बाबू' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. साथ ही एक और फिल्म की थी, जिसका नाम था 'हीरो'. दोनों ही फिल्में साल 1983 में रिलीज हुई थीं. आखिरी बार मीनाक्षी शेषाद्रि को सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' में देखा गया जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. मीनाक्षी शेषाद्रि आजकल पुणे में रह रही हैं. मुंबई दोस्तों से मिलने आती रहती हैं. बाकी पूरा परिवार यूएस में सेटल है. 

 

Advertisement
Advertisement