बीते जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मीनाक्षी शेषाद्री ने बढ़ती उम्र के साथ भी खुद को जवां रखना सीखा है. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की क्लासिकल डांसर होना उनके लिए एक्स्ट्रा प्वाइंट रहा है. वे आज भी अपनी इस प्रतिभा को फॉलो करती हैं और खुद को फिट रखती हैं. हाल ही में मीनाक्षी ने खुद को नया हेयरकट दिया है. अपने हेयरकट को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.
मीनाक्षी ने अपना शॉर्ट हेयरकट फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है. ब्लू हूडी और आंखों पर चश्मा लगाए वे कैमरे की ओर देख स्माइल कर रही हैं. इस तस्वीर को बस आने की ही देरी थी कि देखते ही देखते फैंस ने मीनाक्षी के ट्वीट पर तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने लिखा- नमस्कार...28 साल बीत चुके हैं #Duet के रिलीज होने के, कोई भी एक्ट्रेस आपकी तरह इतनी चार्मिंग और खूबसूरत नहीं हैं, आप इस फिल्म में थीं और उसके गाने एपिक हैं...ये एवरग्रीन है. दूसरे यूजर ने लिखा- आप मेरी क्रश थीं. एक अन्य यूजर ने लिखा- मीनाक्षी आप अभी भी गॉर्जियस लगती हैं, हीरो फिल्म में आपका रोल ब्रिलियंट था.
New look! pic.twitter.com/VUm568mKsK
— Meenaakshi Sheshadri (@MinaxhiSeshadri) February 19, 2022
विदेश में डांस इंस्टीट्यूट चलाती हैं एक्ट्रेस
मीनाक्षी ने 80-90 के दशक में हिंदी फिल्मों में खूब शोहरत कमाई. एक जमाने में उनपर जान छिड़कने वालों की कमी नहीं थी. शादी के बाद मीनाक्षी पति हरीश मैसूर के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं. उनके दो बच्चे हैं. विदेश में रहते हुए मीनाक्षी ने अपना डांस अकेडमी शुरू किया. इस अकेडमी का नाम है चेरिश इंस्टीट्यूट ऑफ डांस. वे आज भी यहां डांस सिखाती हैं. पिछले साल मीनाक्षी के निधन की अफवाहें भी उड़ी थी. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगाया था.
Saif Ali Khan की कार्बन कॉपी हैं बेटे Jeh, बहन Saba Ali Khan ने शेयर की फोटो
मीनाक्षी ने दी घातक-दामिनी जैसी हिट फिल्में
मीनाक्षी ने 1983 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी कई हिट फिल्में हैं जिनमें हीरो, आंधी-तूफान, स्वाति, दिलवाला, शहंशाह, महादेव, घर हो तो ऐसा, दामिनी, सत्यमेव जयते, घायल, दहलीज, जुर्म आदि शामिल हैं.1996 में रिलीज फिल्म घातक के बाद मीनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. वे पति के साथ अमेरिका चली गईं.