scorecardresearch
 

दिन दहाड़े बंदूकधारी घर में घुसे, PAK एक्ट्रेस मीरा बोलीं- मुझे जान का खतरा, इमरान सरकार दे सुरक्षा

मीरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके घर पर हमला किया गयाा. साथ ही मां और भाई को पीटा गया. अब एक्ट्रेस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद मांगी है.

Advertisement
X
पाक एक्ट्रेस मीरा
पाक एक्ट्रेस मीरा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर मीरा का नाम भारत में भी अनजान नहीं है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के अलावा मीरा की फनी इंग्लिश के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं. 44 साल की मीरा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और लाहौर में मंगलवार को उनके घर पर हमला किया गया. मीरा के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश की जा रही है. 

Advertisement

पाकिस्तान सरकार से मीरा ने मांगी मदद

डेली जंग की रिपोर्ट के मुताबिक मीरा ने पाकिस्तान सरकार से खुद के लिए और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. मीरा ने कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिस में इस घटना को लेकर अर्जी दी है. सोशल मीडिया पर मीरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शिकायत कर रही हैं कि गुंडों ने उनके घर पर हमला किया और परिवार के सदस्यों को आतंकित किया. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meera (@meerajeeofficial)

वीडियो में मीरा ने क्या कहा?

वीडियो में मीरा को ये कहते सुना जा सकता है, “हम पाकिस्तान को साफ बनाना चाहते हैं. हम अमेरिका और दुबई जैसी जगहें चाहते हैं. मुझे बताइए कि इस तरह की घटनाएं कहां होती हैं.” रुआंसी आवाज में मीरा आगे कहती हैं, “दिन दहाड़े बेखौफ बंदूकधारी हमारे घर में घुस जाते हैं. मेरे भाई को मारते हैं, मेरी मां को मारते हैं. मुझे बताइए ऐसा कहां होता है?” 

Advertisement

गर्लफ्रेंड को आ रही राहुल वैद्य की याद, बिग बॉस की तरह छोड़ेंगे खतरों के खिलाड़ी?

मीरा ने ये भी कहा कि वो खुद और उनके परिवार के बाकी सदस्य फांसी लगा लेंगे अगर कोई ये साबित कर दे कि उन्होंने प्रॉपर्टी के दस्तावेज में कोई हेराफेरी की है. वो धोखेबाज लोग झूठ बोल रहे हैं. मीरा का आरोप है कि कुछ लोग उसकी पारिवारिक संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं. मीरा ने खासतौर पर लाहौर के डीएचए फेज 8 की प्रॉपर्टी का नाम लिया.

ये एक्टर है 'रामायण के सुमंत' का पोता, बोले- दादा जी नहीं चाहते थे एक्ट‍िंग करूं

कसक फिल्म का रही हैं हिस्सा

मीरा ने बताया कि “घर पर हमला करने वाले कुल आठ लोग थे. उन्होंने मेरी मां का उत्पीड़न किया. मैं वहां पहुंची तो मुझे भी गोली मारने की धमकी दी गई." पाक एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आरोपी पुलिस हिरासत में हैं लेकिन उनका सरगना फरार है. हमें अभी तक जान से मारने की धमकियां मिल रही है. सरगना को पकड़े जाना बहुत जरूरी है. मीरा ने 2005 में ‘नजर’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की. इसके बाद मीरा ने ‘कसक’ और ‘पांच घंटे में पांच करोड़’ जैसी फिल्मों में भी काम किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement