scorecardresearch
 

Hina Khan के बाद Meera Chopra ने खोली इंडियन डिजाइनर्स की पोल, बोलीं- कान्स के लिए सिर्फ...

इस साल जितनी भी एक्ट्रेसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आईं, सभी अपने बेस्ट आउटफिट्स में दिखीं. फिर वह चाहे दीपिका पादुकोण हों, हिना खान, हेली शाह या फिर मीरा चोपड़ा. इंडियन एक्ट्रेसेस ने अपने ग्लैमरस लुकस से हर फैन को इंप्रेस किया है.

Advertisement
X
मीरा चोपड़ा
मीरा चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कान्स में किया मीरा चोपड़ा ने डेब्यू
  • फिल्म 'सफेद' का पोस्टर किया रिलीज
  • हिना खान के बाद मीरा ने बताई इंडियन डिजाइनर्स की सच्चाई

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 पर हर किसी की नजरे टिकी हुई हैं. कई इंडियन सेलेब्स ने इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल अटेंड किया है. दीपिक पादुकोण (Deepika Padukone) इस साल जूरी की लिस्ट में शामिल रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) और हिना खान (Hina Khan) अपनी फिल्म के पोस्टर लॉन्च करने के लिए इस फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं. मीरा चोपड़ा की फिल्म आ रही है 'सफेद' और हिना की फिल्म का नाम है 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड'. 

Advertisement

इस साल जितनी भी एक्ट्रेसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आईं, सभी अपने बेस्ट आउटफिट्स में दिखीं. फिर वह चाहे दीपिका पादुकोण हों, हिना खान, हेली शाह या फिर मीरा चोपड़ा. इंडियन एक्ट्रेसेस ने अपने ग्लैमरस लुकस से हर फैन को इंप्रेस किया है. मीरा चोपड़ा का इस साल कान्स 2022 में रेड कार्पेट डेब्यू था. इस दौरान उन्होंने रेड कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी थी, जिसे देखकर हर कोई उनपर अपना दिल हार बैठा. हालांकि, मीरा चोपड़ा ने इस ड्रेस के पीछे एक शॉकिंग खुलासा भी किया. 

Priyanka Chopra के मां बनने से खुश कजिन Meera Chopra, बोलीं- वो अपनी बेटी की सुपर मॉम बनेंगी

मीरा ने बताया स्ट्रगल
कान्स 2022 में अपने लुक को लेकर मीरा चोपड़ा ने काफी स्ट्रगल किया. इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में जानकारी दी. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन मीरा चोपड़ा ने कहा कि इंडियन ब्रैंड्स केवल दीपिका पादुकोण को ही स्टाइल करना चाहते हैं. वह करीब तीन से चार रात यह सोचकर ठीक से सो नहीं पाईं कि आखिर वह कान्स 2022 डेब्यू के लिए किससे अपने कपड़े डिजाइन करवाएं. 

Advertisement

Priyanka Chopra को नहीं मिल रहा बेटी का नाम, वज‍ह है जोनस-चोपड़ा कनेक्शन

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में मीरा चोपड़ा ने कहा, "जब मैं अपने कपड़े की सोर्सिंग कर रही थी, इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए तो मुझे काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. ज्यादातर इंडियन डिजाइनर्स दीपिका पादुकोण और बड़े नाम वाले सेलेब्स को कपड़े देना चाहते थे. कान्स टैलेंट की कद्र करता है, ग्लोबल लेवल पर. वहां, फिल्मों को लेकर बातचीत होती है. वहां रेड कार्पेट पर आप क्या पहन रहे हैं, यह भी देखा जाता है. आप अपना बेस्ट कदम वहां रखना चाहते हैं. वहां की हुई कोई भी गलती, सुर्खियों में आ जाती है. मेरे ऊपर कपड़ों को लेकर बहुत प्रेशर था. मैं नर्वस थी. तीन-चार रातें मैं सो नहीं पाई. मैं अपने कपड़ों की सोर्सिंग के बारे में सोच रही थी कि कहां से करूं. मेरे दिमाग में बहुत प्रेशर था."

 

Advertisement
Advertisement