
मीरा राजपूत और शिल्पा शेट्टी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. उनमें कई चीजें हैं जो समान है. वे दोनों अक्सर अपनी फिटनेस वीडियो-तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने आगामी फिल्म हंगामा 2 के सॉन्ग चुरा के दिल मेरा 2.0 में शिल्पा को देखने के बाद मीरा ने उनकी प्रशंसा की. इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीरा ने शिल्पा और मिजान का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है.
मीरा ने शिल्पा को बताया हॉट
मीरा राजपूत ने शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, "@TheShilpaShetty मैं आपकी बड़ी प्रशंसक हूं! अपनी नजरें आपसे नहीं हटा पा रही! कोई इतना हॉट कैसे दिख सकता है" इसी के साथ मीरा ने इमोजीस शेयर की. चुरा के दिल मेरा 2.0 प्रतिष्ठित 90 के दशक के गाने का नया वर्जन है, जिसमें अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने अभिनय किया था.
मीरा का यह पोस्ट उनेक फैन पेज पर भी देखने को मिल रहा है, जिसपर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. ओरिजिनल चुरा के दिल मेरा साल 1994 में आई फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का है, जिसे कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया है. लेटेस्ट वर्जन की बात करें तो इसका म्यूजिक अनु मलिक और बेनी दयाल, अनमोल माली द्वारा परफॉर्म किया गया है.
सॉन्ग में शिल्पा एनिमल प्रिंट रेड ब्रिक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं मिजान ने फॉर्मल ड्रेस पहनी हुई है. 46 साल अभिनेता ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर गाने को रिलीज करने की घोषणा की थी. उन्होंने ट्वीट किया, "यह रहा, ओल्ड वाइन इन न्यू बॉटल" @अक्षयकुमार को याद किया, लेकिन #फिलहाल, यह चोरी करने का समय है @ मीज़ान का दिल #चुरा के दिल mera 2.0 सॉन्ग अब आउट हो चुका हे."
शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस
शाहिद कपूर वर्क फ्रंट
शाहिद के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे फिल्म जर्सी में दिखाई देंगे, जो इसी नाम की 2019 की तेलुगु हिट की हिंदी रीमेक है. फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कहानी अर्जुन नाम के एक टैलेंटेड, लेकिन असफल क्रिकेटर की है, जो अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने तीसवें दशक के अंत में वापसी करने और भारत के लिए खेलने का फैसला करता है. शाहिद को पिछली बार फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी के साथ देखा गया था.