scorecardresearch
 

मिलिए भंसाली की Heeramandi के नवाबों से, फरदीन खान-शेखर सुमन का First Look रिलीज

संजय लीला भंसाली ने अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' के नवाबों के दीदार फैंस को करवा दिए हैं. 'हीरामंडी' में नवाब बने एक्टर फरदीन खान और शेखर सुमन नजर आने वाले हैं. सभी एक्टर्स के लुक काफी दमदार हैं.

Advertisement
X
फरदीन खान, शेखर सुमन
फरदीन खान, शेखर सुमन

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के चर्चे लंबे वक्त से हो रहे हैं. इस सीरीज में मनीषा कोइराला संग सोनाक्षी सिन्हा और रिच चड्ढा जैसी बेहतरीन एक्ट्रेसेज ने काम किया है. सभी इसमें तवायफों का रोल निभा रही हैं, जो उस जमाने के रेड लाइट एरिया 'हीरामंडी' में रहती और काम करती हैं. एक्ट्रेसेज के लुक्स और दो गानों सकल बन और तिस्लीमी बाहें से पर्दा उठाने के बाद भंसाली ने अपने शो के नवाबों के दीदार भी फैंस को करवा दिए हैं.

Advertisement

मिलिए हीरामंडी के नवाबों से

'हीरामंडी' में नवाब बने एक्टर फरदीन और शेखर सुमन नजर आने वाले हैं. दोनों के फर्स्ट लुक रिलीज कर दिए गए हैं. लंबे वक्त से फरदीन खान के फिल्मी पर्दे पर कमबैक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में अब ऐलान कर दिया गया है कि फरदीन खान 'हीरामंडी' से कमबैक करेंगे. साथ ही ये उनका डिजिटल डेब्यू भी होगा. सीरीज में फरदीन खान, वली मोहम्मद नाम के नवाब का रोल निभा रहे हैं, जो प्यार और जिम्मेदारी के बीच फंसा हुआ है.

फरदीन के अलावा शेखर सुमन भी सीरीज का हिस्सा हैं. शेखर, नवाब जुल्फिकार की भूमिका में हैं, जो मल्लिकाजान के कदमों में अपनी वफादारी रखता है. जुल्फिकार और उसकी महत्वाकांक्षा के बीच सिर्फ एक चीज खड़ी है और वो है हीरामंडी. शेखर के बेटे अध्ययन सुमन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. वो इस शो में जोरावर' का किरदार निभा रहे हैं. जोरावर को ऋचा चड्ढा के किरदार लज्जो से मोहब्बत है. लेकिन ये मोहब्बत उसका इम्तिहान भी लेने वाली है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

एक्टर ताहा शाह भी हीरामंडी का हिस्सा हैं. वो नवाब के बेटे ताजदार का रोल निभा रहे हैं. परंपरा और प्रेम के बीच फंसा ताजदार आजादी के माध्यम से अपने उद्देश्य को तलाश रहा है. चारों एक्टर्स के लुक एक से बढ़कर एक हैं. साथ ही उनके किरदार भी काफी दिलचस्प लग रहे हैं. लुक पोस्टर से ही साफ है कि भंसाली की सीरीज धमाकेदार होने वाली है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

संजय लीला भंसाली, 'हीरामंडी' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. इस सीरीज में संजीदा शेख, शर्मीन सहगल और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी. सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement