scorecardresearch
 

मिया खलीफा के फैन ने पैर पर बनवाया एडल्ट स्टार का टैटू, मिला ऐसा रिएक्शन

दिल्ली के एक टैटू आर्ट‍िस्ट ने मिया से हुबहू मिलती तस्वीर अपने पैर पर टैटू के रूप में गुदवा ली थी. उन्होंने इसका वीड‍ियो शेयर किया था. मिया को फैन की इस हरकत का जब पता चला तो उन्हें यह पसंद नहीं आया. उन्होंने फैन के वीड‍ियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर कर लिखा- 'प्लीज....ये बहुत खराब है'.

Advertisement
X
मिया खलीफा
मिया खलीफा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिया खलीफा के फैन ने पैर में बनाया टैटू
  • मिया को रास नहीं आई फैन की ये हरकत
  • इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया रिएक्शन

फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स के लिए सभी हदें पार करते देखे जा चुके हैं. लेक‍िन कभी कभी फैन अपनी कुछ हरकतों से अपने फेवरेट स्टार को आहत भी कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में मिया खलीफा के साथ भी देखने को मिला है. पोर्न स्टार रहीं मिया खलीफा के एक फैन ने पैर पर मिया का चेहरा टैटू के रूप में बनवा लिया था, जो कि मिया को पसंद नहीं आया. उन्होंने फैन का यह वीड‍ियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर अपनी भावनाएं जताई थीं. 

Advertisement

दरअसल, एक इंड‍ियन टैटू आर्ट‍िस्ट ने मिया से हुबहू मिलती तस्वीर अपने पैर पर टैटू के रूप में गुदवा ली थी. उन्होंने इसका वीड‍ियो शेयर किया था. मिया को फैन की इस हरकत का जब पता चला तो उन्हें यह पसंद नहीं आया. उन्होंने फैन के वीड‍ियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर कर लिखा- 'प्लीज....ये बहुत खराब है'. 

उदय चोपड़ा संग पांच साल रिलेशन में थीं नरगिस फाखरी, बोलीं 'अफसोस है कि...'

हालांकि वह फैन मिया का रिएक्शन पाकर बहुत खुश हुआ. उसने मिया की नापसंद या नाखुश होने की परवाह किए बिना उन्हें यह वीड‍ियो शेयर करने और उसपर कमेंट करने के लिए धन्यवाद किया. 

73 लाख में बिके थे मिया के ग्लासेज 

इस वीड‍ियो में फैन ने मिया की जिस तस्वीर का टैटू बनाया है, उसमें मिया ने अपने सिग्नेचर ग्लासेज पहने हुए हैं. मालूम हो मिया के ये ग्लासेज ऑक्शन में 100,000 USD यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक ये लगभग 73 लाख रुपये में बिके थे. इन पैसों को पिछले साल बेरूत में हुए बम विस्फोट के पीड़‍ितों के लिए फंड्स इकट्ठा करने के लिए दिया गया था.

Advertisement

फैन ने की जेनिफर लोपेज संग फोटो लेने की कोशिश, बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक ने मारा धक्का, Video

मिया खलीफा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखती रहती हैं. उन्होंने भारत में हुए किसान आंदोलन पर भी आवाज उठाई थी. इसके अलावा भी मिया देश और दुनिया की खबरों पर अपनी आवाज बुलंद करती रहती हैं.  

   

Advertisement
Advertisement