scorecardresearch
 

रजनीकांत की 'रोबोट' में गाने वाले थे माइकल जैक्सन, लेकिन हो गई अनहोनी, रहमान बोले- शायद ऐसा होना...

रहमान ने बताया कि वो 2009 में लॉस एंजेलिस में थे और तब उनकी मुलाकात उस व्यक्ति से हुई थी जो तब माइकल जैक्सन को मैनेज कर रहे थे. रहमान ने बताया कि जब उन्होंने फाइनली ऑस्कर जीत लिया तो उन्हें ऐसा लगा कि वो दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर हैं. तब वो माइकल से मिलने पहुंचे.

Advertisement
X
माइकल जैक्सन, ए आर रहमान
माइकल जैक्सन, ए आर रहमान

इंडियन म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान ने पॉप म्यूजिक के आइकॉन माइकल जैक्सन से अपनी मुलाकात का किस्सा फैन्स के साथ शेयर किया है. रहमान ने मलेशिया में फैन्स के साथ एक सेशन में बताया कि कैसे ग्लोबल म्यूजिक स्टार जैक्सन से उनका मिलना बड़े स्वैग भरे अंदाज में हुआ था. 

Advertisement

रहमान ने एक और दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने माइकल जैक्सन को रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' (ऑरिजिनल तमिल नाम- एंथिरण) में गाने के लिए राजी कर लिया था. और ये ऐतिहासिक कोलेबोरेशन होने से पहले ही जैक्सन का निधन हो गया. 

'मैं ऑस्कर जीतकर माइकल से मिलूंगा'
फ्री मलेशिया टुडे के एक वीडियो में, रहमान ने बताया कि वो 2009 में लॉस एंजेलिस में थे और तब उनकी मुलाकात उस व्यक्ति से हुई थी जो तब माइकल जैक्सन को मैनेज कर रहे थे. रहमान ने कहा, 'मैंने पूछा कि क्या मैं उनसे मिल सकता हूं. इस बारे में एक ईमेल भी भेजा गया, लेकिन करीब हफ्ते भर कोई जवाब नहीं आया. फिर मैं ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो गया ( 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के 'जय हो' गाने के लिए). माइकल की टीम ने कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं. मैंने कहा कि मैं अभी उनसे नहीं मिलूंगा. मैं उनसे तब मिलूंगा जब मैं ऑस्कर जीत लूंगा.' 

Advertisement

रहमान ने बताया कि जब उन्होंने फाइनली ऑस्कर जीत लिया तो उन्हें ऐसा लगा कि वो दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर हैं. तब वो माइकल से मिलने पहुंचे. रहमान ने बताया, 'मैं ऑस्कर जीतने के एक दिन बाद उनसे, उनके एल. ए. वाले घर पर मिला था. वो बहुत विनम्र थे, हमने म्यूजिक और दुनिया में शांति को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि हम अगला 'वी आर द वर्ल्ड' (अफ्रिका के लिए अमरीका का बनाया एक आइकॉनिक गाना) क्यों न बनाएं और उन्होंने मुझे अपने बच्चों से मिलवाया. उन्होंने मुझे ये भी दिखाया कि कैसे वो एकदम दिल से डांस करते हैं.' 

'रोबोट' के लिए गाने वाले थे माइकल जैक्सन 
रहमान ने बताया कि भारत लौटने के बाद उन्होंने डायरेक्टर शंकर को माइकल के साथ मीटिंग के बारे में बताया. शंकर ने ये जिज्ञासा दिखाई कि क्या माइकल 'रोबोट' के लिए गाएंगे? 

रहमान ने बताया, 'शंकर सर ने मुझसे पूछा वो फिल्म के लिए गाएंगे? मैंने कहा वाओ, क्या वो तमिल गाना गाएंगे? मैंने उनसे (माइकल) पूछा, उन्होंने कहा 'जो भी तुम कहो, हम दोनों साथ में करेंगे'. बदकिस्मती से शायद ऐसा होना ही नहीं था, क्योंकि उसी साल जून में माइकल का निधन हो गया. 'उस समय वो बहुत बीमार थे.' 

Advertisement

शंकर और रहमान ने साथ में कई आइकॉनिक फिल्मों पर काम किया है, इसमें कमल हासन स्टारर 'इंडियन' भी शामिल है. अब 'इंडियन 2' भी रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन इसमें शंकर ने म्यूजिक के लिए अनिरुद्ध रविचंदर को चुना. इस बारे में बात करते हुए शंकर ने कहा कि रहमान के बिजी होने की वजह से वो अनिरुद्ध के पास गए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement