पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की वाइफ मिशेल ओबामा नेटफ्लिक्स पर अपने नए प्रोजेक्ट के साथ दस्तक देने जा रही हैं. शो का नाम Waffles + Mochi रखा गया है जो 16 मार्च से शुरू होगा. शो की बात करें तो ये एक चिल्ड्रेन फूड शो होगा. शो के एपिसोड्स लगभग 20 मिनट्स के होंगे. मिशेल ओबामा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.
मिशेल ने ट्विटर पर शो से अपनी फोटो शेयर की और इसे लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा- मैं ये बताते हुए काफी एक्साइटेड फील कर रही हूं कि 16 मार्च को नेटफ्लिक्स पर Waffles + Mochi नाम से एक शो लेकर आ रही हूं. मैं दुनियाभर के परिवार और बच्चों से ये निवेदन करती हूं कि वे हमारे साथ जुड़ें और हमारे इस एडवेंचर का आनंद लें. हम दुनियाभर के स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाएंगे और खाएंगे साथ ही कुछ नया ईजाद भी करेंगे. इसी के साथ मैं पीएचए न्यूज के साथ जुड़कर भी एक्साइटेड फील कर रही हूं. इस शो के माध्यम से हम बच्चों को हेल्दी खाने के लिए प्रेरित करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि 16 मार्च से आप सभी हमारे साथ जुड़ेंगे और इस शो को देखेंगे.
I’m beyond thrilled to share that on March 16, I’ll be launching a new show on @Netflix called Waffles + Mochi! I'm excited for families and children everywhere to join us on our adventures as we discover, cook, and eat delicious food from all over the world. pic.twitter.com/dedUWMp9SY
— Michelle Obama (@MichelleObama) February 9, 2021
I’m also excited to work with @PHAnews to help kids build healthy habits and help families in need cook with fresh ingredients together at home. I hope you'll join us by watching on March 16! #WafflesAndMochi 💕
— Michelle Obama (@MichelleObama) February 9, 2021
शो को बना रही बराक ओबामा की प्रोडक्शन कंपनी
मिशेल ने कहा कि बच्चे इसे पसंद करेंगे और एडल्ट्स भी इसे देखकर खुश होंगे. इस शो में काम करने की मेरी मंशा ये है कि हम बच्चों को हेल्दी फूड दे सकें. काश इस तरह के प्रोग्राम उस समय आते जब मेरी बेटियां छोटी थीं. बता दें कि शो का निर्माण हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शन कर रहा है. इस कंपनी के मालिक मिशेल के पति बराक ओबामा ही हैं. साल 2018 में ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर मल्टी ईयर एग्रिमेंट पर साइन किया था.