scorecardresearch
 

Mika Singh Birthday: आलीशान बंगला, महंगी गाड़ियों को फ्लॉन्ट करने से नहीं चूकते मीका, देखें पंजाबी सिंगर का स्वैग

इंस्टा पर मीका सिंह अपनी महंगी गाड़ियों के सामने फोटो पोज देते हुए अक्सर दिखाई देते हैं. इन फोटो में मीका कम उनकी महंगी कारों पर लोगों का ज्यादा ध्यान होता है. मीका अपनी लग्जूरियस लाइफ को फ्लॉन्ट करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं.

Advertisement
X
मीका सिंह
मीका सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 जून को मीका का जन्मदिन
  • इंडस्ट्री के नामी सिंगर हैं मीका
  • जीते हैं आलीशान जिंदगी

अपने स्वैग और टशन के लिए मशहूर सिंगर मीका सिंह 10 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रोफेशनल लाइफ में हिट मीका जल्द ही नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर रचाने वाले हैं. मीका दी वोटी शो में देशभर से आई लड़कियां मीका का दिल जीतेंगी. तो कह सकते हैं जल्द मीका 1 से दो होने वाले हैं. मीका की प्रोफेशनल लाइफ तो खुली किताब है, हम इस रिपोर्ट में बताएंगे उनकी आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में.

Advertisement

मीका सिंह का कार कलेक्शन

मीका के बारे में एक चीज है जो सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. वो ये कि मीका अपनी लग्जूरियस लाइफ को फ्लॉन्ट करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. सिंगर की महंगी गाड़ियां हो, आलीशन घर या A क्लास ट्रिप्स, मीका सिंह की सोशल मीडिया पर ऐसी लाइफस्टाइल देख किसी को भी जलन हो जाए. मीका के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन हैं. इनमें 80 लाख की हमर भी शामिल है जिसे लेने का ख्वाब लोग आजीवन देखते हैं. भारत में ये गाड़ी बहुत कम सेलेब्स के पास है. मीका सिंह भी इनमें से एक हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mika Singh (@mikasingh)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mika Singh (@mikasingh)

Krushna Abhishek की माफी से खुश नहीं हुए मामा Govinda, क्या एक्टर ने किया रोने का ड्रामा?

मीका की आलीशान प्रोपर्टीज

इंस्टा पर मीका अपनी महंगी गाड़ियों के सामने फोटो पोज देते हुए अक्सर दिखाई देते हैं. इन फोटो में मीका कम उनकी महंगी कारों पर लोगों का ज्यादा ध्यान होता है. उनके कार कलेक्शन में Porsche Panamera, Lamborghini Gallardo, The Classic Ford Mustang शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, मीका सिंह का लोखंडवाला में आलीशान घर है. इसके अलावा सिंगर और भी कई प्रोपर्टीज के मालिक हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mika Singh (@mikasingh)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mika Singh (@mikasingh)

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी

मीका सिंह का घर बेहद आलीशान है. इसे देख एक बार को आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. अपने घर को मीका आईलैंड कहते हैं. मीका ने 2021 में ड्रोन से अपने घर का पूरा नजारा दिखाया था. लग्जरी सुविधाएं से लैस मीका का ये घर उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की गवाही देता है. मीका सिंह की ये सफलता देख फैंस काफी इंस्पायर भी होते हैं. जिस तरह मीका ने अपने शानदार गानों के जरिए करियर में ग्रो किया है वो काबिलेतारीफ है.

हैप्पी बर्थडे मीका सिंह!

 

Advertisement
Advertisement