बॉलीवुड में एक्टर्स के ईर्द- गिर्द कब, क्या कॉन्ट्रोवर्सी हो जाए, यह पता नहीं चलता. 17 साल पहले मीका सिंह ने पार्टी में राखी सावंत को सरेआम किस कर दिया था, जिसपर काफी बवाल हुआ था. नौबत केस करने तक पहुंच गई थी. पर अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो मीका सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 17 साल पहले राखी सावंत ने जो उनके खिलाफ FIR कराई थी, उसे रद्द करने की अपील की है. राखी का कहना था कि मीका सिंह ने पार्टी में उन्हें जबरन किस किया.
राखी- मीका अब दोस्त हैं
सोमवार को जस्टिस एएस गडडकरी और पीडी नायक ने इस केस पर सुनवाई की. राखी सावंत के वकील आयुष पासबोला ने कोर्ट को बताया कि राखी ने जो मीका सिंह के खिलाफ जबरन किस करने की FIR दर्ज कराई थी वह हाई कोर्ट के रजिस्ट्री डिपार्टमेंट में खो गई है. वह मिल नहीं रही है. न ही उसे ट्रेस किया जा पा रहा है. इसपर कोर्ट ने राखी से फ्रेश अपील अगले हफ्ते तक दाखिल करने की बात कही है.
वहीं, मीका सिंह की वकील फाल्गुनी ब्रह्माभट्ट का कहना रहा कि यह केस पिछले 17 साल से पेंडिंग है. मीका के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हुई थी. जबकि मीका पर लगाए इल्जाम अबतक साबित नहीं हो पाए हैं. मीरा और राखी, दोनों ही इस केस को रद्द करना चाहते हैं. अब दोनों दोस्त हैं और दोनों के बीच का विवाद भी खत्म हो चुका है. राखी आजकल अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में व्यस्त चल रही हैं और दोनों ही ने आपसी सहमति से इशू को खत्म कर लिया है. ऐसे में राखी को कोई आपत्ति नहीं, अगर उनके द्वारा दर्ज हुई FIR को खारिज कर दिया जाए तो.
क्या था मामला?
साल 2006 में मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें राखी सावंत भी शामिल हुई थीं. इस पार्टी में मीका ने राखी को जबरन किस कर दिया था. राखी का कहना ता कि उनकी मर्जी के खिलाफ मीका ने उनके साथ ऐसा किया, वह भी कैमराज के सामने. मीका का इस दौरान कहना था कि उन्होंने सभी से उनके चेहरे पर केस लगाने के लिए मना किया था, लेकिन राखी ने इसके बावजूद उनके साथ ऐसा किया. ऐसे में मीका ने राखी को सबक सिखाने के चलते यह किया था. उन्हें जबरन किस कर दिया था. राखी ने इसके बाद मीका सिंह पर मोलेस्टेशन चार्जेज लगाए थे पर बाद में सिंगर को इस केस में जमानत मिल गई थी.
शिल्पा- रिचर्ड भी 'किस' मामले में फंसे थे
इसी तरह शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे का 'किस' मामला भी सामने आया था. मुंबई कोर्ट ने इस केस में भी सुनवाई की है. शिल्पा को इसमें राहत मिल गई है. दरअसल, साल 2007 में एक कैंपेन के दौरान शिल्पा शेट्टी को हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने पब्लिकली किस कर दिया था, जिसके बाद काफी बवाल मचा था. कोर्ट का कहना है कि शिल्पा ने किस नहीं किया, बल्कि उन्हें एक्टर ने किस किया था. कोर्ट ने उदाहरण देते हुए कहा कि राह चलती किसी महिला को अगर कोई पकड़कर किस कर देता है तो उसमें वह दोषी नहीं पाई जाती है. इसी तरह शिल्पा को भी हम दोषी नहीं मान सकते. न ही इस मामले में कोई भी जानकारी और हासिल हो पाई है. जज एससी जाधव ने यह फैसला सुनाया है.
क्या था मामला?
साल 2007 में शिल्पा शेट्टी एक जागरूकता अभियान में शामिल हुई थीं. यहां एक्ट्रेस स्टेज पर गेरे को एस्कॉर्ट कर रही थीं, तभी हॉलीवुड स्टार ने उनसे हाथ मिलाया, गले लगाया और फिर किस किया. पब्लिक में उनका इस तरह किस करना लोगों को रास नहीं आया. इस घटना पर खूब बवाल मचा था. शिल्पा शेट्टी काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी आ गई थीं. एक्ट्रेस और हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड के खालिफ जुडीशियल मेजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास, मुंडावर राजस्थान में केस फाइल हुआ था. दोनों के खिलाफ आईपीसी धारा 292, 293, 294 केस दर्ज हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी के कहने पर यह केस साल 2017 में मुंबई ट्रांसफर कर दिया था.
मजिस्ट्रेट केतकी छवन ने जनवरी 2022 में शिल्पा शेट्टी को इस केस में राहत दी थी. उनका कहना था कि शिल्पा एक विक्टिम बनी हैं. एक्टर रिचर्ड गेरे इस केस के मुख्य आरोपी हैं. पर केतकी के इस फैसले को स्टेट ऑफ महाराष्ट्र ने चैलेंज किया था. पर 3 अप्रैल 2023 में सेशन कोर्ट में मौजूद जज ने इस चैलेंज को खारिज कर दिया. जज जाधव ने कहा कि इस केस में कुछ भी ऐसा नहीं, जिसपर सुनवाई लंबी चले. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जो इस केस पर सुनवाई की थी, वह सही थी. इसपर दोबारा विटार करना समय की बर्बादी होगी. ऐसे में जो दोबारा क्रिमिनल रिवीजन एप्लीकेशन डाली गई है, उसे मैं खारिज करता हूं.