scorecardresearch
 

जब बिन बुलाए अमिताभ बच्चन की पार्टी में घुसा सिंगर, गाड़ी से काटे चक्कर, फिर...

मीका ने बताया कि उन्हें कैसे पता चला कि दलेर ने उनके साथ प्रैंक किया है? मीका ने कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के अपने किसी शो में आने की उम्मीद छोड़ दी थी और उन्हें इनवाइट भेजना बंद कर दिया था.

Advertisement
X
मीका सिंह, अमिताभ बच्चन
मीका सिंह, अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस हैं. सिंगर मीका सिंह भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं. मीका ने बताया कि कैसे वो उन्हें अक्सर अपने शोज के लिए इनवाइट भेजा करते थे, लेकिन बिग बी कभी नहीं आए. मीका ने साथ ही बताया कि होपलेस होकर वो अमिताभ के बंगले के चक्कर भी काट आए थे. इस फैन लव का फायदा उठाते हुए एक बार उनके भाई सिंगर दलेर मेहंदी ने उनके साथ एक ऐसा प्रैंक कर दिया, जिसका उन्हें बहुत बाद में पता चला. 

Advertisement

बिग बी के घर में घुसे मीका

मीका ने लल्लनटॉप से बातचीत में कहा, "हर साल, मिस्टर बच्चन अपने घर पर दिवाली मनाते थे, और मैं वहां से गुजरता और सारी सजावट की तारीफ करता. मैं हमेशा से इनवाइट होना चाहता था. मेरे पास एक बड़ी कार थी, एक हम्मर, इसलिए मैं एक बार बिना किसी इनवाइट के उनके घर में घुस गया. मैंने कुछ चक्कर लगाए, और बाहर निकल गया. मैं उन्हें अपने शो में भी इनवाइट करता था. मैं उन्हें मैसेज भेजता था, और वो जवाब देते थे, 'भगवान तुम्हारा भला करे.'"

मीका ने ये बात अपने भाई दलेर को बताई, तो "उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं आपको असली बच्चन से मिलवाता हूं, रुकिए'. और उन्होंने एक नंबर पर कॉल किया और कहा, 'मिस्टर बच्चन, मेरा भाई मीका आपसे बात करना चाहता है'. मैं तुरंत सम्मान के साथ खड़ा हो गया और मिस्टर बच्चन से बात की. उनकी आवाज बिल्कुल उनकी तरह ही थी. मुझे नहीं पता था कि दलेर पाजी ने मेरे साथ कोई मजाक किया है, मैं किसी डुप्लीकेट से बात कर रहा था."

Advertisement

भाई के प्रैंक का खुलासा

मीका ने बताया कि उन्हें कैसे पता चला कि दलेर ने उनके साथ प्रैंक किया है? मीका ने कहा कि उन्होंने बातचीत के बाद से अमिताभ बच्चन के अपने किसी शो में आने की उम्मीद छोड़ दी थी और उन्हें इनवाइट भेजना बंद कर दिया था. ''फिर एक दिन, एक शूट पर, मिस्टर बच्चन से मुलाकात हुई. मैं उनसे छिपने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने मुझे बुलाया और मुझसे पूछा कि मैंने उन्हें मैसेज भेजना क्यों बंद कर दिया है? उन्होंने कहा कि वो उन मैसेजेस का इंतजार करेंगे. और मुझे उन्हें मैसेज करना बंद नहीं करना चाहिए. उस दिन से उनके लिए मेरे दिल में इज्जत और बढ़ गई.''

मीका ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन उनके कहने पर एक फ्लॉप फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने कभी एक्ट किया था. मीका ने कहा कि उन्हें पता था कि फिल्म फ्लॉप होगी, लेकिन उन्होंने मेकर्स के कहने पर बिग बी से गुजारिश की कि वो सेट पर आएं, अमिताभ ने कहा भी कि वो सुबह 9 बजे आएंगे और वो ठीक समय पर वहां पहुंच गए थे. मीका ने कहा, “उन्होंने अपनी बात का सम्मान किया और मेरी फ्लॉप फिल्म के मुहूर्त के लिए अपना वक्त निकाला.”

Live TV

Advertisement
Advertisement