scorecardresearch
 

जब आमिर के लिए आई लग्जरी कार में बैठकर चल दिए थे मीका, होटल का कमरा भी ले ल‍िया

मीका ने बताया कि कैसे उन्होंने आमिर के लिए रिजर्व लिमोजिन कार और होटल स्वीट अपने पास रख लिया था. ये चूक उनसे बॉलीवुड सेलेब्स के एक वर्ल्ड टूर के दौरान हुई थी, लेकिन आमिर ने उन्हें इस गलती के लिए कुछ नहीं कहा था बल्कि बहुत विनम्रता से डील किया था.

Advertisement
X
आमिर खान, मीका सिंह
आमिर खान, मीका सिंह

बॉलीवुड के चर्चित सिंगर्स में से एक मीका सिंह अपने गानों के साथ-साथ अपनी बोल्ड पर्सनालिटी के लिए भी जाने जाते हैं. मीका ने अब फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में से एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. 

Advertisement

मीका ने बताया कि कैसे उन्होंने आमिर के लिए रिजर्व लिमोजिन और होटल सूट रख लिया था. ये चूक उनसे बॉलीवुड सेलेब्स के एक वर्ल्ड टूर के दौरान हुई थी, लेकिन आमिर ने उन्हें इस गलती के लिए कुछ नहीं कहा था बल्कि बहुत विनम्रता से डील किया था. 

आमिर के लिए आई कार, लेकर चल दिए मीका
एक यूट्यूब चैनल संग के साथ एक इंटरेक्शन में मीका ने याद करते हुए बताया, 'मुझे 1999 में एक वर्ल्ड टूर ऑफर किया गया था, जिसमें ऐश्वर्या राय, आमिर खान, रानी मुखर्जी और ट्विंकल खन्ना भी थे. उस वक्त मैं फिल्म इंडस्ट्री में नया था. टूर के दौरान मुझे आमिर के साथ ट्रेवल करने का मौका मिला. जब हम यूएसए में टूर करने पहुंचे, एयरपोर्ट से बाहर निकले और बाहर एक लिमोजीन पार्क थी.' 

Advertisement

मीका ने बताया कि वो बड़े कॉन्फिडेंस के साथ सुनिधि चौहान और उनके पिता को लेकर, ये सोचते हुए लिमोजीन में जाकर बैठ गए किये लग्जरी कार उन्हीं के लिए आई है. मीका ने कहा, 'मैं तब बॉलीवुड के बारे में ज्यादा नहीं जानता था. मैंने सुनिधि और उनके पिता से मेरे साथ कार में चलने के लिए पूछा और हम होटल चले गए. फिर ये पता लगा कि ये कार असल में आमिर खान के लिए थी.' 

आमिर के लिए बुक होटल सूट में रहने लगे 
मीका का ये मिक्स-अप यहीं नहीं रुका. होटल पहुंचने के बाद उन्होंने अनजाने में वही सूट ले लिया जो आमिर खान के नाम के साथ रिजर्व था. किस्सा बताते हुए मीका ने आगे कहा, 'आमिर बहुत स्वीट हैं. थोड़ी देर बाद आमिर आए और उन्होंने दरवाजे पर नॉक किया. मैंने दरवाजा खोला तो उन्होंने पूछा कि क्या ये मेरा रूम है? मैंने कॉन्फिडेंस में कहा 'हां'. उन्होंने कोई सवाल-जवाब नहीं किया- वो बस दूसरे रूम में चले गए और वहीं रहे. इस पूरी सिचुएशन को लेकर आमिर बड़ी विनम्रता से पेश आए.' 

मीका को बॉलीवुड में उनकी रंगीन शख्सियत के लिए जाना जाता है. वो कई सालों से बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं और उन्होंने 'मौजा ही मौजा', 'धन्नो', 'ढिंक चिका' और 'ए गणपत' जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement