scorecardresearch
 

पोर्न शूट मामले में फंसे राज कुंद्रा, मीका सिंह बोले- इंतजार कर रहा, आगे क्या होगा

मीका ने कहा, "मैं वेट कर रहा हूं कि क्या होगा, जो होगा अच्छा होगा. मुझे उस एप्लीकेशन के बारे में इतनी समझ नहीं है. मैंने एक एप्लीकेशन देखी थी वो सिंपल एप थी. ज्यादा कुछ था नहीं उसमें तो अच्छे की उम्मीद करें, राज कुंद्रा बेहद ही अच्छे इंसान हैं.

Advertisement
X
मीका सिंह-राज कुंद्रा
मीका सिंह-राज कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस की गिरफ्त में राज कुंद्रा
  • मीका सिंह ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी कंटेंट केस को लेकर विवादों में बने हुए हैं. राज को सोमवार के दिन गिरफ्तार किया गया है. इस केस को लेकर काफी बातें सामने आ रही हैं. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सिंगर मीका सिंह ने रिएक्ट किया है. मीका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे बेहद अच्छे इंसान हैं.

Advertisement

राज कुंद्रा पर बोले मीका सिंह 
मीका ने कहा, "मैं वेट कर रहा हूं कि क्या होगा, जो होगा अच्छा होगा. मुझे उस एप्लीकेशन के बारे में इतनी समझ नहीं है. मैंने एक एप्लीकेशन देखी थी वो सिंपल एप थी. ज्यादा कुछ था नहीं उसमें तो अच्छे की उम्मीद करें, राज कुंद्रा बेहद ही अच्छे इंसान हैं. देखते हैं क्या सच है और क्या झूठ है ये तो वो खुद ही बता सकते हैं" मालूम हो, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर पूनम पांडे ने भी रिएक्शन साझा किया है. एक्ट्रेस ने शिल्पा शेट्टी के प्रति सहानुभूति जताई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

पूनम ने कहा, "इस समय मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों को लेकर काफी परेशान है. मैं सोच भी नहीं सकती कि वह किस दौर से गुजर रही होंगी. इसलिए मैं इस अवसर का इस्तेमाल अपना ट्रॉमा हाईलाइट करने के लिए नहीं करूंगी. मैं केवल एक चीज बोलना चाहूंगी कि मैंने 2019 में राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की थी और बाद में उनके खिलाफ चोरी और फ्रॉड के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में केस भी दर्ज कराया था. अभी यह केस कोर्ट में है, इसलिए मैं इस पर कम बात करना चाहूंगी. मुझे अपनी पुलिस और न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

Advertisement

कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'

आपको बता दें कोर्ट ने राज को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है. जहां राज ने अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है. वहीं उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की तरफ से भी मामले पर कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला. लेकिन राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने शो सुपर डांसर का शूट कैंसिल कर दिया है. यह भी बता दें कि इस मामले में अब तक राज सहित 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले भी राज का नाम कई विवादों में आया है. 


 

Advertisement
Advertisement