केआरके इन दिनों बी-टाउन सेलेब्स से पंगा लेने के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. पहले सलमान खान फिर मीका सिंह. केआरके अपने कई ट्वीट्स में मीका को चिरकुट और लुक्खा सिंगर कह चुके हैं. केआरके के इन ट्वीट्स का मीका ने भी खुलकर जवाब दिया है. अब मीका सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मीका सिंह केआरके के घर जाते नजर आए. सिंगर ने दावा किया है कि केआरके ने उनके डर की वजह अपना मुंबई वाला घर बेच दिया.
केआरके के घर पहुंचे मीका सिंह
केआरके इन दिनों दुबई में हैं. उनका मुंबई स्थित घर मीका सिंह के स्टूडियो के पास ही है. ऐसे में मीका ने सोचा कि वो केआरके के घर जाकर उन्हें मिलेंगे और मतभेद दूर करने की कोशिश करेंगे. लेकिन सिंगर के घर जाने के बाद मीका को मालूम पड़ा कि केआरके ने अपने घर के आगे से नेमप्लेट हटा रखी है. मीका ने केआरके को कहा कि वो उनसे डरे नहीं और वापस आ जाएं.
Yar itna bhi kya darna hadd hai , tumne apna ghar hi bech diya … 🤭🤭🤭🤭🤭🤭 https://t.co/LmMn9VLezM
— King Mika Singh (@MikaSingh) June 3, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में मीका कहते हैं- ये उसका घर था, यहां पर पहले केआरके लिखा हुआ था. अभी मैं नहीं बोलूंगा मेरे डर से भाग गया है या उसकी पर्सनल प्रॉब्लम रही है. लेकिन अभी उसने बोर्ड भी हटा दिया है. तू सारी उम्र मेरा बेटा ही रहेगा, मेरी ऐसी कोई लड़ाई नहीं है. तुम मेरे बेटे हो. तूने ये घर बेच दिया है अब और जितने घर हैं मत बेचना. क्योंकि मेरी तेरे से पर्सनली कोई दुश्मनी नहीं है. मेरे से डर मत. लेकिन तूम मेरा बेटा है. तेरेको सबक सिखाना था, इतना बड़ा सबक नहीं कि तू अपना घर बेचकर चला जा. मीका ने केआरके के घर जाने वाला वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- यार इतना भी क्या डरना हद है, तुमने अपना घर ही बेच दिया.
विद्या बालन की कजिन है ये एक्ट्रेस, बिकिनी सीन को लेकर हुआ था विवाद
अपारशक्ति खुराना ने शेयर की गुड न्यूज, पिता बनने वाले हैं एक्टर
मीका सिंह मजेदार तरीके से केआरके को जवाब दे रहे हैं. दूसरी तरफ, सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया है. सलमान की लीगल टीम का आरोप है कि केआरके एक्टर को लेकर झूठी बातें फैला रहे हैं. उनके एनजीओ पर मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्ट होने का आरोप लगाया. वहीं केआरके भी सलमान खान से पंगा लेने के फुल मूड में हैं. कोर्ट में ये केस अभी चल रहा है. देखना होगा फैसला किसके हक में होता है.