बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे काफी समय से फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में हैं. अब इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स सामने आ गए हैं. फिल्म में अनन्या साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में विख्यात बॉक्सर माइक टायसन की भी एंट्री हो गई है. माइक इस फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी शेयर कर दी है.
करण जौहर ने किया बॉक्स का स्वागत
करण जौहर ने ट्विटर पर माइक टायसन का एक इंट्रोडक्ट्री वीडियो शेयर किया है जो एक मिनट से भी ज्यादा लंबा है. ये वीडियो लिजेंड्री बॉक्सर के लिए एक ट्रिब्यूट भी है और साथ ही उनके स्वागत में भी इसे बनाया गया है. साथ ही टीजर में माइक के कैरेक्टर की भी हिंट मिल रही है. करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- इतिहास में पहली बार रिंग के किंग को हम इंडियन सिनेमा में बड़े पर्दे पर देखेंगे. #LIGER की टीम में हम माइक टायसन का स्वागत करते हैं. #NamasteTyson.
For the first time ever, the king of the ring will be seen on the big screens of Indian cinema! Welcoming @MikeTyson to the #LIGER team!🥊 #NamasteTyson@TheDeverakonda @ananyapandayy #PuriJagannadh @charmmeofficial @apoorvamehta18 @RonitBoseRoy @meramyakrishnan @iamVishuReddy pic.twitter.com/pl5AnUSB35
— Karan Johar (@karanjohar) September 27, 2021
माइक टायसन भिड़ेंगे विजय से
करण जौहर द्वारा ये वीडियो शेयर करने के बाद से ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टीजर में ये हिंट भी मिल रहा है कि माइक का किरदार फिल्म में विजय देवरकोंडा के रोल के साथ दो-दो हाथ करता नजर आएगा. बता दें कि इंडियन सिनेमा से पहले बॉलीवुड फिल्मों में माइक टायसन नजर आ चुके हैं. वे साल 2009 में हॉलीवुड फिल्म हैंगओवर और साल 2011 में इस फिल्म के सीक्वल में नजर आए थे. वे साल 2015 की फिल्म Ip मैन 3 में भी नजर आए थे. ये एक पॉपुलर मॉर्शल आर्ट्स फिल्म सीरीज थी.
Bigg Boss 15 Promo: बिग बॉस के जंगल में दिखे ये 4 नए कंटेस्टेंट्स, शो में एंट्री हुई कंफर्म
पहले सितंबर में रिलीज हो रही थी फिल्म
अनन्या पांडे की बात करें तो अपने करियर के इतने कम समय में ही इतने बड़े एक्टर के साथ काम करना वाकई में उनके लिए बड़ी बात है. एक्ट्रेस ने हाल ही में विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर की शूटिंग शुरू की है. फिल्म को पहले 9 सितंबर को रिलीज किया जाना था. मगर कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इसकी शूटिंग में डिले हुई. ये फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलियालम में रिलीज की जाएगी.