scorecardresearch
 

मिलिंद सोमन आखिर क्यों नहीं डोनेट कर पाए प्लाजमा? दुखी एक्टर ने बताई वजह

इस संदर्भ में हाल ही में सुपरमॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन भी हॉस्पिटल पहुंचे. यहां पर उन्हें पता चला कि वे प्लाजमा डोनेट नहीं कर सकते. हालिया पोस्ट में एक्टर ने अपना ये दुख व्यक्त किया है और साथ में बताया है कि आखिर कोविड निगेटिव होने के बाद भी वे प्लाजमा डोनेट क्यों नहीं कर सके.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन

कोरोना वायरस से देशभर का हाल बहुत बुरा है. ऐसे माहौल में लोगों ने एक दूसरे का दर्द समझा है. जहां एक तरफ कोरोना के जो मरीज ठीक होकर आ रहे हैं उनके अंदर ये लालसा जागी है कि वे प्लाजमा डोनेट करें और अन्य मरीजों की मदद को आगे आएं. इस संदर्भ में हाल ही में सुपरमॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन भी हॉस्पिटल पहुंचे. यहां पर उन्हें पता चला कि वे प्लाजमा डोनेट नहीं कर सकते. हालिया पोस्ट में एक्टर ने अपना ये दुख व्यक्त किया है और साथ में बताया है कि आखिर कोविड निगेटिव होने के बाद भी वे प्लाजमा डोनेट क्यों नहीं कर सके.  

Advertisement

एक्टर ने बताया क्यों नहीं बन पाए प्लाजमा डोनर

एक्टर ने लिखा कि जंगल में वापसी. प्लाजमा डोनेट करने के लिए मुंबई गया था. मगर एंटीबॉडीज पूरी ना हो पाने की वजह से प्लाजमा डोनेट नहीं कर पाया. अभी तक भी प्लाजमा थैरेपी 100 प्रतिशत कारगर नहीं है. दरअसल लो एंटीबॉडी काउंट की वजह से मैं प्लाजमा डोनेट नहीं कर पाया. लो एंटीबॉडी का मतलब कि मुझे माइल्ड सिम्पटम्प्स थे. मेरे शरीर में इतने एंटीबॉडीज हैं कि मैं अन्य इनफेक्शन्स से लड़ सकता हूं मगर इतने ज्यादा एंटीबॉडीज नहीं हैं कि मैं किसी दूसरे की मदद कर पाऊं. इस बात से मुझे दुख हो रहा है. 

 

फिल्मी करियर पर बोले श्रेयस तलपड़े- मुझे दोस्तों ने दिया धोखा, नहीं चाहते मेरे साथ काम करना 

फिट होने के लिए करते हैं जागरुक

बता दें कि कुछ समय पहले ही मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने फैंस को बताया था कि कैसे अपने शरीर को इस मुश्किल समय में फिट रखा जाए. उन्होंने फैंस को कुछ टिप्स भी दिए थे. एक्टर आमतौर पर फैंस से अपने फिटनेस एक्सपीरियंस शेयर करते रहते हैं. 55 साल की उम्र में भी एक्टर की फिटनेस शानदार है और युवाओं के लिए भी इंसपायरिंग है. 

Advertisement

केपटाउन में दिशा परमार को याद कर रहे राहुल वैद्य, शेयर किया वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट

थ्रोबैक फोटोज से करते हैं सरप्राइज

मिलिंद सोमन इंस्टाग्राम को अपनी थ्रोबैक फोटोज से भी सरप्राइज करते रहते हैं. एक्टर ने कुछ समय 90s की अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे कश्मीरी टेक्सटाइल्स के बने आउटफिट में नजर आ रहे थे. इसके अलावा एक्टर ने हाल ही में अपनी उस दौरान की फोटो शेयर की जिस समय वे सिर्फ 2 साल के थे. एक्टर की इस क्यूट फोटो को फैंस ने खूब पसंद भी किया.

 

Advertisement
Advertisement