scorecardresearch
 

चर्चा में मिलिंद सोमन का नया हेयर कट, पत्नी अंकिता कोंवर ने किया कमेंट

बॉलिवुड के सबसे फिट एंड फाइन एक्टर मिलिंद सोमन के वीडियो और फोटो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होते हैं. बता दें मिलिंद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो उनके नए हेयरकट का है. उनके इस वीडियो को भी फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं.

Advertisement
X
Milind Soman
Milind Soman

लॉकडाउन के दौरान, बहुत से लोगों ने अपने बालों को लंबा रखा क्योंकि उनके पास सैलून जाने का कोई ऑप्शन नहीं था. उनमें से एक मिलिंद सोमन भी है. मिलिंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. अपने वीडियो और तस्वीरों के जरिए फैंस से कनेक्टेड भी रहते है. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपना हेयरकट करा रहे हैं. मिलिंद ने जो वीडियो शेयर की है उस पर मिलिंद ने कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा "उनकी पत्नी अंकिता कोंवर उनके लंबे बालों को खूब याद करेंगी."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा, 'कल हुआ क्रिसमस हेयरकट, अंकिता कहती हैं कि वह मेरे लंबे बाल मिस करेंगी लेकिन शायद यह जल्द ही बढ़ जाएंगे. तो बताइए अब, बाल ऊपर या नीचे?'

अभिनेता द्वारा अपने बाल कटवाने का वीडियो साझा किए जाने के बाद, अंकिता कोंवर ने मिलिंद को क्यूट बताते हुए पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "यू आर टू क्यूट" सिर्फ अंकिता ही नही उनके फैंस भी इस वीडियो पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, मिलिंद सोमन अगली बार 29 दिसंबर, 2020 को पौरषपुर में दिखाई देंगे. इसमें अन्नू कपूर, मिलिंद सोमन, शिल्पा शिंदे, शहीर शेख, साहिल सलाथिया, पूनम दास, अनंतविजय जोशी, फ्लोरा सैनी और आदित्य लाल शामिल हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement