scorecardresearch
 

लक्ष्मी के बाद अब मिलिंद सोमन बना रहे थर्ड जेंडर पर फिल्म? वायरल हुआ लुक

आंखों में काजल, बड़े बाल, चेहरे के बाईं तरफ ढेर सारा सिंदूर और नाक में खूबसूरत नोज़पिन. मिलिंद का ये लुक वाकई काफी क्यूरियोसिटी पैदा करने वाला है.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन का वायरल लुक
मिलिंद सोमन का वायरल लुक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी सोमवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है और इसी बीच ऐसा लगता है कि मिलिंद सोमन ने भी इसी विषय से मिलता जुलता कोई प्रोजेक्ट उठा लिया है. मिलिंद ने इस प्रोजेक्ट के बारे में ट्वीट करके फैन्स को हिंट दिया है और ऐसा लगता है कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.

Advertisement

मिलिंद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एक महिला के किरदार में नजर आ रहे हैं. आंखों में काजल, बड़े बाल, चेहरे के बाईं तरफ ढेर सारा सिंदूर और नाक में खूबसूरत नोज़ पिन. मिलिंद का ये लुक वाकई काफी क्यूरियोसिटी पैदा करने वाला है. हालांकि तस्वीर के साथ ट्वीट में उन्होंने इसे लेकर कुछ खास खुलासा नहीं किया है.

मिलिंद ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुंबई के निकट कर्जत में पिछले कुछ दिन बिताए, अब चेन्नई जा रहा हूं. मैं जानता हूं कि ये पवित्र चीज नहीं है लेकिन जब आपको अभिनय करने का मौका मिलता है तो आपको सवाल पूछने का वक्त और जगह नहीं मिलती है." बता दें कि अक्षय कुमार की लक्ष्मी भी जेंडर बायस को लेकर बात करती है.

क्या है लक्ष्मी की कहानी?
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी थर्ड जेंडर के बारे में है. हालांकि फिल्म इसके मुख्य संदेश को लेकर कहीं न कहीं कमजोर पड़ती नजर आती है लेकिन सेकेंड हाफ में बहुत हद तक इस बात को प्रभावी ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है कि आज भी हमारे समाज में थर्ड जेंडर को टैबू के तौर पर देखा जाता है और इसे सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं किया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement