scorecardresearch
 

मिलिंद सोमन की फोटो खींचने में छूटे पैपराजी के पसीने, एक्टर ने रखी ऐसी शर्त

गुरुवार को पैपराजी मिलिंद सोमन की तस्वीरें क्लिक करने के लिए पहुंचे हुए थे. पर पता नहीं मिलिंद सोमन को क्या हुआ, उन्होंने फोटो क्लिक नहीं कराई. बल्कि पैपराजी से ऐसा कुछ करा डाला जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. वायरल वीडियो देख कर आप भी हैरान होने वाले हैं.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन

बॉलीवुड एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. 57 साल की उम्र में एक्टर ने अपनी फिटनेस से हर किसी को हैरान किया हुआ है. सभी फैंस बस यही जानना चाहते हैं कि आखिर मिलिंद सोमन के यंग दिखने का राज है क्या. खैर, इस पर कभी फिर बात करेंगे. फिलहाल आपको एक्टर का एक वीडियो दिखा देते हैं. वीडियो में मिलिंद सोमन पैपराजी से कुछ ऐसा कराते दिखे, जिसे देख कर आपको जोर का झटका लगने वाला है. 

Advertisement

पैपराजी को मिलिंद सोमन की फोटो लेना पड़ा महंगा
मिलिंद सोमन की तस्वीर लेना छोटी बात नहीं है. मिलिंद सोमन को कैमरे में कैप्चर करने के लिए पैपराजी को काफी कुछ करना पड़ता है. आपको अगर हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा, तो सबूत के तौर पर वीडियो भी लाए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैपराजी मिलिंद सोमन को कैप्चर करने के लिए पहुंचे थे. पर मिलिंद सोमन ने पोज देने के बजाए पैपराजी से पुश-अप्स कराना शुरू कर दिया. 

वीडियो में पैपराजी को 20-20 पुश-अप्स करते हुए देखा जा सकता है. वहीं मिलिंद सोमन इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि पुश-अप्स के दौरान कोई चीटिंग ना करे.  वीडियो में पैपराजी को कहते हुए सुना जा सकता है कि आज पसीना निकलेगा. एक तरफ पैपराजी पुश-अप्स कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मिलिंद सोमन मजे से इस लम्हे को कैमरे में कैद कर रहे हैं. 

Advertisement

यूजर्स ने लिए मजे 
मिलिंद सोमन को पैपराजी से पुश-अप्स कराता देख कर हर किसी की हंसी रोके नहीं रुक रही है. इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर्स ने अब जाओगे मिलिंद सोमन की फोटो लेने. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मिलिंद सोमन है वो सोनम नहीं. कुछ लोग कमेंट में कह रहे हैं कि मिलिंद सोमन उनसे भी पुश-अप्स करा चुके हैं. 

वीडियो देख कर ये समझ आ गया कि मिलिंद सोमन जैसे फिटनेस फ्रीक कलाकार के पास जाना भी खतरे से खाली नहीं है. खास कर तब जब किसी डेली पुश-अप्श करने की आदत ना हो. वरना फिर इसी तरह पुश-अप करने के लिए रेडी रहें. आपने वीडियो एंजॉय किया ना?

 

Advertisement
Advertisement