scorecardresearch
 

Milind Soman खुले में गए Toilet! यूजर्स ने लिए मजे- इसका तो आनंद ही अलग है

मिलिंद सोमन ने अपनी ट्र‍िप की दो खास चीजों को हाइलाइट कर तस्वीरों के जर‍िए उन्हें दिखाया है. एक तस्वीर में उन्होंने चाय दिखाई तो दूसरे में रोड साइड बने टॉयलेट की फोटो शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में मिलिंद लिखते हैं- '800 किलोमीटर जैसलमेर से दिल्ली रोड ट्र‍िप!!!

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिलिंद सोमन की रोड ट्र‍िप फोटोज
  • चाय और टॉयलेट की दो मजेदार तस्वीरें

फिटनेस आइडल मिलिंद सोमन की तस्वीरें अक्सर अपनी दिलचस्प बार‍िक‍ियों की वजह से आकर्ष‍ित करती हैं. कभी फिटनेस का नया आयाम तो कभी उनका देसी ठाट बाट, फैंस मिलिंद की इंस्टा गैलरी को एडमायर करते हैं. उनकी लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट भी बेहद खास है. जैसलमेर से दिल्ली वापसी के लिए मिलिंद ने रोड ट्र‍िप लिया, जिस दौरान उन्होंने कुछ खास लम्हों को कैमरे में कैद किया है. 

Advertisement

मिलिंद सोमन ने अपनी ट्र‍िप की दो खास चीजों को हाइलाइट कर तस्वीरों के जर‍िए उन्हें दिखाया है. एक तस्वीर में उन्होंने चाय दिखाई तो दूसरे में रोड साइड बने टॉयलेट की फोटो शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में मिलिंद लिखते हैं- '800 किलोमीटर जैसलमेर से दिल्ली रोड ट्र‍िप!!! कार में लंबे सफर की आदत नहीं है, तो इस दौरान जब हाइवे पर प्रकृति की खूबसूरती देख रहा था, मैं दो अहम चीजों को डिस्कवर किया चाय और टॉयलेट...'

Happy Birthday Deepika Padukone: शादी के चार साल पहले Deepika-Ranveer ने गुपचुप कर ली थी सगाई, किसी को कानों कान नहीं थी खबर

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स 

फोटो में चाय तो ठीक है पर टॉयलेट के लिए मिलिंद ने जो तस्वीर साझा की है, वो मजेदार होने के साथ ही एक मैसेज भी देती है. मिलिंद ने भी इस मैसेज को अपने पोस्ट में टैग करते हुए लिखा #swachbarat #sundarbharat. फैंस ने मिलिंद के इस सेकेंड पिक्चर पर मजेदार रिएक्शंस दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये खुला आसमां...ये हसीं वाद‍ियां...ये ओपन एयर टॉयलेट..' दूसरे यूजर ने लिखा- 'सेकेंड वन ग्रीन टी उसके बाद ग्रीन टॉयलेट.' एक और ने लिखा- 'खुले में खुल के करने का आनंद ही अलग है..' 

Advertisement
मिलिंद सोमन इंस्टाग्राम

करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म डायरेक्ट करेंगे Karan Johar, क्या Hrithik Roshan होंगे हीरो?

2021 की सबसे लंबी दौड़ 

कुछ दिनों पहले मिल‍िंद ने जैसलमेर में साल 2021 की सबसे लंबी दौड़ लगाई थी. उनके साथ इस दौड़ में मिलिंद की पत्नी अंक‍िता कोंवर और दोनों के कुछ दोस्त शामिल थे. सभी ने नए साल पर फिटनेस गोल्स देते हुए 110 किलोमीटर की दौड़ पूरी की थी. अब इस साल 2022 में मिलिंद और क्या नया करते हैं, यह देखने वाली बात होगी. 


 

Advertisement
Advertisement