मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कपल की रिलेशनशिप भी सुर्खियों में रह चकी है. दोनों एज गैप के बावजूद अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग से लोगों को कपल गोल्स देते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता कोंवर ने मिलिंद की खासियत और दोनों के रिलेशन पर खुलकर बात की.
इंटरव्यू में अंकिता ने कहा- वो जो हैं वही हैं. उन्हें पता है कि वो कौन हैं और वे ऐसा होने में बिल्कुल सहज हैं. मैं उनकी ईमानदारी और विनम्रता पसंद करती हूं. अंकिता ने ये भी बताया कि वे मिलिंद के साथ दूर-दूर तक दौड़ना और इंट्रोवर्ट होना एंजॉय करती हैं.
अंकिता कहती हैं- 'हम लंबी दूरी की दौड़ लगाना पसंद करते हैं. एक शहर से दूसरे शहर दौड़ना या दुनिया के किसी दूसरे भाग में दौड़ना, ऐसा है जैसा उन चीजों को एक साथ जोड़ना जिससे हम दोनों को प्यार है. आप हम दोनों को आउटडोर्सी इंट्रोवर्ट कह सकते हैं और मुझे उनसे बेहतर पार्टनर कोई नहीं मिलता'.
रिलेशनशिप में सेक्स जरूरी नहीं- मिलिंद सोमन
कुछ समय पहले मिलिंद सोमन ने एक पोर्टल के साथ बातचीत में पत्नी अंकिता के साथ उम्र के फासले को लेकर बातचीत की थी. दोनों के बीच 26 साल का एज गैप है. जब मिलिंद से पत्नी को धोखा देने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि ये उस इंसान पर निर्भर करता है और उसके लिए क्या महत्व रखता है. रिलेशनशिप सिर्फ सेक्स के लिए नहीं होता, बल्कि ये एक रिश्ते के लिए होता है. ये कुछ ऐसा होता है जो आपको सुकून दे. सेक्स जरूरी नहीं रिश्ता जरूरी है. शेयर करना जरूरी है, नजदीकी जरूरी है. अगर ये आपके रिलेशनशिप में नहीं है तो ये वो रिश्ता नहीं है. ''